*सांसद एम्बुलेंस सेवा पर सवाल उठाने वालों के गाल पर एक और तमाचा है दिघवारा की घटना – डॉ सी एन गुप्ता*
समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज ,
• आपदा में राजनीति करने वाले किसी पर कीचड़ उछालने से बाज नहीं आते
• कंट्रोल रूम में खबर मिलते ही गोली लगने से घायल बैंक कर्मी की आज ही बची जान, मिनटों में पहुंची सांसद एम्बुलेंस
• बोले विधायक सारण सांसद का कार्य जनहित में सदैव मील का पत्थर
• विचलित है वैसे तत्व जिन्हें सांसद रुडी की बेमिसाल जनसेवा का कार्य नहीं सुहा रहा है।
• ठीक कहा है सुशील मोदी जी ने, देश में सबसे सुव्यवस्थित एम्बुलेंस व्यवस्था सारण में, राज्य का सबसे बड़ा नेटवर्क, हर नागरिक उठा रहा है लाभ
• सारण की जनता मजबूती से खड़ी है सांसद रूडी के साथ, नहीं डिगेगा कदम जनसेवा के कार्यों से
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की ओर से उठाए गए एंबुलेंस के विवाद पर छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने पलटवार किया है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए कहा कि एंबुलेंस कोई ऐसा वाहन नहीं, जिसका इस्तेमाल कोई शौक के लिए करे या स्टेटस का प्रतीक बनाए। उन्होंने कहा कि आज दिघवारा में एक घटना घट गई जिसका खेद है। एक नीजि बैंक के कर्मी को अपराधियों ने गोली मारकर साढ़े नौ लाख रूपये लूट लिये। किन्तु सांसद कंट्रोल रूम में इसकी खबर मिलते ही कुछ ही मिनटों में सांसद निधि से संचालित एम्बुलेंस वहां पहुंच गई और उसे 35 से 40 मिनट में पटना के सगुना मोड़ स्थित केशव अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वो अब खतरे से बाहर है और इलाजरत है। यह घटना सारण मे एम्बुलेंस सेवा पर सवाल उठाने वालों के गाल पर तमाचा है।
विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि ये वाहन रोगियों को अस्पताल पहुंचाने की सेवा देने के लिए ही होते हैं, लेकिन तकनीकी खराबी या ड्राइवर के अभाव में यदि कुछ वाहन कहीं खड़े रह गए तो क्या इसे गलत ढंग से प्रचारित कर सेवा कार्य में लगे व्यक्ति को बदनाम किया जाना चाहिए? उन्होंने कहा कि सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने अपनी निधि से सबसे ज्यादा 70 एंबुलेंस की व्यवस्था कर सेवा की जो लंबी-गहरी लकीर खींची, उसे दुष्प्रचार के सस्ते हथकंडों से मिटाया नहीं जा सकता.
सांसद रुडी द्वारा संचालित एम्बुलेंस से न केवल सारण बल्कि निकटवर्ती जिला के लोग भी लाभान्वित हो रहे है। सारणवासी स्वयं इस संदर्भ में केवल पूरी जानकारी ही नहीं रखते बल्कि दूसरों को भी बताते है। सांसद रुडी का इस प्रकार की जनसेवा का कार्य भी कुछ लोगों को नहीं सुहा रहा है। यही कारण है कि कुछ तत्व बौखलाकर सारण की शांति को भंग करना चाहते है। पुरूलिया कांड के मुख्य आरोपी को अपनी गाड़ी से स्वयं ड्राईव करते हुए भारत की सीमा से बाहर नेपाल जाकर छोड़ने वाले आज जनसेवा का नाटक कर रहे है। जब पूरा देश प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण से जारी युद्ध को जितने का प्रयास कर रहा है वैसे समय में सारण में जाकर कोविड शिष्टाचार का उल्लंघन करते हुए असामाजिककता रहे है ऐसे जनशोषक।
सारण की जनता को केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कोई समस्या हो तो हमारे सांसद त्वरित कार्रवाई करते हुए इसका निराकरण कराते है जिसका उदाहरण हाल ही में सायप्रस और सउदी अरब की घटनाओं में दिखा है। इस प्रकार के सैकड़ों उदाहरण है जिसे एक कुशल और लोकप्रिय सांसद ही कर सकता है। इस कोविड संक्रमण के काल में देश के किसी भी कोने में सारण का कोई भी नागरिक यदि सहायता के लिए फोन करता है तो सांसद उसकी मदद करते है। ऐसा रिकार्ड पप्पू यादव का हो ही नहीं सकता। यदि उनके पास अपने सांसद काल में जनसेवा की कोई उपलब्धि हो तो बताये। जनसेवा केवल फोटो खिंचवाने और उसे प्रदर्शित करने से नहीं होती। जनसेवा में सांसद रुडी के कार्य अनुकरणीय है, इससे विरोधी विचलित है, इन्हें यह नहीं भा रहा जिस कारण अव्यवस्था फैलाकर अड़चन पैदा करना चाहते ।