समस्तीपुर, विजय कुमार चौधरी।
हसनपुर में बेखौफ अपराधियो का तांडव किराना दुकानदार को गोली मारी हालत गंभीर है। दूधपुरा बाजार के किराना दुकानदार मुकुंद वर्णवाल (उम्र 37 वर्ष ) पर हमला किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे बेगूसराय रेफर कर दिया।।
मामले में थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया की दूधपुरा बाजार में गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली है। उक्त घटना में किराना दुकान में लगे सी सी टीवी कैमरे की फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होगे।
घटनास्थल से एक कारतूस बरामद किया गया। मौके पर एसडीपीओ सहियार अख्तर ,विभूतिपुर थाना प्रभारी चंद्रकांत गौरी ,सिंघिया थाना प्रभारी के के मंडल आदि पहुंचे।