Sun. Jul 20th, 2025

दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए दी गई ट्राई साइकिल, आगे आई मारवाड़ी महिला सम्मेलन की महिलाएं

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बेगूसराय शाखा की अध्यक्षा संगीता केडिया ने बताया कि हमारी टीम हमेशा जरूरतमंदों की  मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है ।हमारी संस्था का उद्देश्य है बेरोजगारी को दूर कर रोजगार देकर अपने देश को सुदृढ़ बनाना। मानव सेवा हमारा परम धर्म है हमारी संस्कृति है। मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने  दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाकर चरितार्थ किया है।और आगे भी करती रहेंगी। कॉलेजिएट रोड स्थित विद्या अग्रवाल जी के गोयल ऑटो मोबाइल्स पर स्थित घर पर तीन दिव्यांगो को साइकिल प्रदान की गई।
 जब हमारी समिति ने देखा कन्हैया कुमार जो की एक दिव्यांग है। अपने भरण पोषण के लिए बच्चो को पढ़ाना चाहते थे ।पर इनके पास आने जाने की सुविधा उपलब्ध नहीं थी ।   बच्चे आते थे उनके पास पढ़ने के लिए कम मात्रा में तब हम लोगों ने इनके जीवन को सुव्यवस्थित करने के मकसद से ट्राइसाइकिल उपलब्ध करवाकर दी। ताकि वो घर घर जाकर ट्यूशन दे सके।इसको पाकर  काफी खुश हुए।
उसके बाद एक दिव्यांग दिलीप मालाकार से मुलाकात हुई।उसने कहा मैं अपना भरण पोषण करने के लिए कुछ व्यापार घूम घूम कर करना चाहता हू। पर मेरे पास साधन नही है। आने जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी रिक्शा भाड़ा देना पड़ता था समिति ने आने जाने के लिए ट्राइसाइकिल उपलब्ध करवाकर दिया।ताकि वो आत्मनिर्भर बन सके।
एक दिव्यांग बजरंगी कुमार विद्यार्थी से हमारी मुलाकात हुई । उसे काफी दिनों से स्कूल जाने आने में परेशानी होती थी । उसने कहा मुझे ट्राइसाइकिल मिल जाती ।मुझे पढ़ने जाने में और अपने नित्य के कार्य करने में सुविधा होती ।तब हमारी समिति की उपाध्यक्ष बबली मस्कारा  ने इन्हे भी एक ट्राइसाइकिल उपलब्ध करवाकर दी।
इस  तरह से मारवाड़ी महिला सम्मेलन हर जरूरतमंद के लिए आगे रहती हैं।
शाखा स  प्रीति अग्रवाल संपादिका सरिता जैन शाखा सलाहकार विद्या अग्रवाल, हमारी समिति  कन्या विवाह हो या बाल विकास में बच्चों के बौद्धिक विकास या अंगदान नेत्रदान रक्तदान पर्यावरण हो में भी जागरूकता फैलाते हैं ।हमारी समिति की तरफ से अभी तक 13 संकल्प पत्र नेत्रदान के भरे जा चुके हैं। मौके पर समिति की सभी सदस्या मौजूद रही।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed