बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
आजाद लाइब्रेरी उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक हमीद बखरी में सर पल्ली राधाकृष्णन की 46 वीं स्मृति दिवस मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक एम एन रहमानी ने की। इस अवसर पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सर पल्ली राधाकृष्णन हमारे देश को ऐसे महान शिक्षाविद थे जो शिक्षक रहते हुए बाद में देश के प्रथम उपराष्ट्रपति बने एवं द्वितीय राष्ट्रपति बने। उसके बाद भी शिक्षा से उनका लगाव रहा।
इस अवसर पर चक हमीद के पूर्व मुखिया जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष बुनकर प्रकोष्ठ जनाब अब्दुल हलीम ने कहा कि सरपल्ली राधाकृष्णन देश के लिए आगे बढ़ते रहें और सभी समाज के लोगों को जोड़कर चलने का काम किया।
एम एन रहमानी ने कहा कि सर पल्ली राधाकृष्णन को भारत रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। जो एक शिक्षक थे और शिक्षकों का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया। इन्हीं के नाम से शिक्षक दिवस 5सितंबर को मनाया जाता है।
इस अवसर पर तनवीर, सलमा आगा, शिवगतुल्लाह आदि मौजूद थे।