बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
बेगूसराय के लव प्रतिष्ठा साहित्यकार एवं ए पी एस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ आनंद नारायण शर्मा की 91 वी जयंती मनाई गई। शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति की ओर से सुखदेव सभागार सर्वोदय नगर में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनकी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहां की प्राचार्य आनंद नारायण शर्मा से मेरा व्यक्तिगत लगाव था क्योंकि वह पहले मेरे ही आवास के बगल में रहते थे। मेरे पिता डॉक्टर केडीएन अग्रवाल से लगाव था।
इस अवसर पर उनके पुत्र प्रोफ़ेसर अनिल कुमार ने अपने पिता जी के जन्मदिन पर माला चढ़ाते हुए कहा कि पिताजी प्रिंसिपल के साथ-साथ साहित्यकार, कवि, लेखक, समाजसेवी भी थे, मैं अपने पिताजी को शत-शत नमन करता हूं।
इस अवसर पर पुत्र वधू मधु कुमारी ने कहा कि आनंद नारायण शर्मा मेरे ससुर नहीं मेरे पिता तुल थे, उन्होंने मुझे बेटी का सम्मान दिया।
शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहां कि आनंद नारायण शर्मा की रचना में जीवन के भोगे हुए यथार्थ का चिंतन हुआ है। ऐसे महान पूर्व प्राचार्य, साहित्यकार, आनंद नारायण शर्मा से मेरे पिता कॉमरेड सुखदेव सिंह से बहुत लगाव था। इसी के कारण मैं उन से मिलता जुलता रहता था।
इस अवसर पर डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, शिवबालक सिंह शिक्षक, जुल्फ कॉल अली जदयू नेता, उनकी पोती मुस्कान कुमारी, छात्रा अनाया कुमारी, डॉक्टर एमएन रहमानी अनेकों ने उन्हें याद किया।