मंझौल, बेगूसराय, अविनाश कुमार गुप्ता।
संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती मंझौल बेगूसराय के अंबेडकर युवा क्लब के तत्वाधान में मनाई गई।
इस मौके पर बहुत सारे गणमान्य लोगों ने अपने-अपने विचार रखें। मंझौल बेगूसराय के प्रश्रिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक, डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता के साथ अन्य लोगों दीप जलाकर सभा की शुरुआत की ।
इस मौके पर डॉ ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब का संविधान आज भी सभी तबकों के लिए उतना ही जरूरी है जितना जीने के लिए मान सम्मान। बाबा साहब के बनाया गया संविधान के बलबूते ही निचले तबके थे लोगों ने भी बड़े बड़े ख्वाब देखे और उच्च पद को प्राप्त किया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के ही लिख संविधान का देना है।
दिवाकर पासवान ने बाबा साहेब की जीवनी पर विस्तृत चर्चा की आज भी समाज के तीसरे हुए सबको के लिए खासकर बाबा साहब का बनाया गया संविधान अमृत के समान है।
क्लब के अध्यक्ष सुभाष पासवान ने कहा कि बाबा साहब ने मंत्र दिया था शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो इसी के बलबूते आज भी हमारा समाज आगे बढ़ रहा है।
शिक्षक अरुण महतो ने कहा कि बाबा साहब आलू बोल रहे थे। अंबेडकर युवा क्लब के चंदन पासवान ने कहा कि बाबा साहब तो सिर्फ याद करना ही नहीं बल्कि हमारा उद्देश्य उनके बताए हुए मार्ग पर समाज को आगे ले जाना भी है। आज भी हम सभी उनके बताए मार्ग पर चलने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर राजस्व तालुकात रखने वाले युवा नेता सच्चिदानंद ठाकुर ने कहा कि बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान हमारा मार्गदर्शक है।
इस अवसर पर बहुत सारे गणमान्य लोग मौजूद रहे जिसमें मुख्य रुप से जयप्रकाश गुप्ता, मनोज भारती, संजीव राम, डॉक्टर दिनेश, डॉ दिलीप, चंदन पासवान, पप्पू पासवान, संजीव गुप्ता, रविंद्र, विक्कू पासवान, किशन रजक, राजेश चौधरी और जानू सामाजिक लोग मौजूद रहे।