बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ लड़की की शादी सिलीगुड़ी में मंदिर से होगी सम्पन्न
@ लड़की का परिवार झाड़ू पोछा का करता है काम
@ साईं की रसोई टीम ने जनसहयोग से समान व आर्थिक राशि कराया उपलब्ध
मानव में मानवीय संवेदना अभी भी बची हुई है। धर्म के नाम पर इधर-उधर भटकने से अच्छा है वैसे लाचार, जरूरतमंदों की मदद करना। जो वास्तव में इसके हकदार हैं, यही वास्तविक धर्म है। गरीबों की मदद हमें सच्चे मन से करनी चाहिए। क्योंकि हमारे द्वारा यदि किसी व्यक्ति का भला होता है तो इससे पुनीत कार्य दूसरा नहीं हो सकता।
विशेष कर बेटियों की शादी में हर किसी का फर्ज है कि वह थोड़ा बहुत सहयोग प्रदान करे। कुछ ऐसे ही सोच के साथ पहले भी और अभी भी निरन्तर प्रयासरत है टीम साईं की रसोई। इस बार टीम एक ऐसे परिवार की मदद को आगे आयी है जिसके माता पिता घर घर जाकर झाड़ू पोछा करके किसी तरह अपना व अपने बच्चों का पेट पालती है । ऐसे वक्त में अगर बेटी की उम्र शादी की हो जाये तो माँ पिता पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है ।
ऐसे में जरूरतमंद परिवार शहर में चर्चित बन चुकी साईं की रसोई टीम के पास मदद की गुहार लेकर आएं , जिसका सत्यापन करने के बाद रसोई टीम लग गयी इनके मदद हेतु ।
जनसहयोग से इकट्ठा किये हुए समान व आर्थिक राशि को लड़की के माँ पिता के हाथों सुपुर्द कर उनके चेहरों पर खुशियों का भाव लाने का काम की है टीम साईं की रसोई ।
कार्यक्रम प्रमुख अमित जायसवाल व कुन्दन गुप्ता ने बताया कि जब लड़की के परिवार वाले अपने इस समस्या के साथ आये थे तो काफी मायूसी के साथ अपनी समस्याओं से हमलोगों को अवगत कराया , जिसे जानकर हमलोगों ने पहले सत्यता की जाँच की। तत्पश्चात हमलोगों ने जनसहयोग से जो भी बन पड़ा वो लेकर जरूरतमंद परिवार को सुपुर्द किया।
वहीं गौरव, रौनक व बैभव ने बताया कि फेसबुक व सोशल मीडिया के पोस्ट से और लोगों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया , और लोगों से ही लड़की के लिए साड़ी, आयरन, ट्रॉली, चप्पल, मेकअप किट, चूड़ी बॉक्स, बैग, चुनरी, लहँगा, बर्तन सेट, बाल्टी सेट, पायल, बिछिया, नोज पिन समेत अन्य कई समान उपलब्ध कराया गया।
वहीं किशन गुप्ता के द्वारा अच्छी खासी आर्थिक राशि व अन्य लोगों के द्वारा भी आर्थिक राशि में सहयोग दिया गया।
वहीं जरूरतमंद परिवार को समान सुपुर्द करते हुए कुन्दन गुप्ता व प्रभाकर ने बताया कि कोरोना की वजह से आर्थिक मंदी भी एक बड़ा कारण है। ऐसी स्थिति उत्पन्न होने की। ऐसे में हमलोगों के प्रयास से ये सारा सामान उपलब्ध हो पाया। रसोई टीम आगे भी ऐसे जरूरतमंद परिवार के बेटियों की शादी हेतु मदद करती रहेगी।
मौके पर कन्हैया प्रसाद, मुकेश, कुन्दन गुप्ता, रौनक, गौरव, बैभव, प्रभाकर समेत अन्य मौजूद थे।