Sun. Jul 20th, 2025

भाजपा के निर्वाचित सांसद, विधायकों और विधान पार्षदों ने जो वादा किया है उसे पूरा करने में लगे हैं — राजकिशोर सिंह

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।

भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता सिर्फ बात नहीं करते, जो वादा करते हैं उसे निभाने में तन-मन समर्पित कर देते हैं। भाजपा के निर्वाचित सांसद, विधायकों और विधान पार्षदों ने जनता से जो वादा किया है उसे पूरा करने में, जन कल्याणकारी योजनाओं को हर लोगों तक पहुंचाने में जी जान से जुटे हुए हैं। भाजपा के जनप्रतिनिधि जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं।भाजपा जिलाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने यह बातें मंगलवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।

पत्रकारों से बात करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव हुए महज कुछ माह हुए हैं, लेकिन बेगूसराय विधानसभा एवं बछवाड़ा विधानसभा के विधायक ने विधानसभा सत्र में 59 से अधिक मुद्दों को उठाया है। एनडीए की सरकार उठाए गए मुद्दों को धरातल पर उतारने में जुटी हुई है।

विधानसभा में तमाम सड़कें, सभी अनुमंडल में डिग्री कॉलेज, बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना, विभिन्न जगहों पर कला मंच, थाना भवन, विद्यालय भवन आदि निर्माण उठाया गया है।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बछवाड़ा के विधायक सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि जनता से किया गया वादा पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं, नया, शिक्षित और सुदृढ़ बछवााड़ बनेगा। देश के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना की चल रही लड़ाई को सदन में उठाया है, जिस पर सरकार ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। बियाडा ने असुरारी में किसानों की जमीन का अधिग्रहण तो कर लिया, लेकिन सभी को मुआवजा नहीं दिया। सरकार ने जांच और मुआवजा भुगतान का आश्वासन दिया हैै। कॉलेज में पीजी की पढ़ाई का मुद्दा उठाया गया है। विधानसभा चुनाव के समय चरिया के लोगों ने पुल नहीं नहीं होने को लेकर वोट का बहिष्कार किया थाा, सत्र शुरू होते ही सबसे पहले चेरिया और बरियारपुर के बीच पुल का मुद्दा उठाया है। जनता के हक की लड़ाई ना सिर्फ लड़ेेंग, बल्कि उसे अंतिम मुकाम भी देंगे। बछवाड़ प्रखंड के दादूपुर में पुल निर्माण, भगवानपुर प्रखंड के महेशपुर मुजाहिदपुर में पुल की मांंग, माधोपुर रुदौली में पुल की मांग, भीखमचक केवट घाट पर पुल का निर्माण और भगवानपुर प्रखंड से मंसूरचक होते हुए बछवााड़ा तक बलान नदी पर बांध निर्माण समेत इलाके की तमाम सड़क और अन्य मुद्दों समेत 21 सवाल विधानसभा में उठाया और सभी पर सरकार ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।

प्रेस वार्ता में उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार वीरेश, जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी, जिला मंत्री राकेश पांडेेय, बिरजूूू मल्लिक, शालिनी कुमारी, बिपिन कुमार बिट्टू, पंकज पासवान, केदारनाथ झा, महेंद्र महतो, मोनू कुमार एवं आईटी सेल संयोजक आलोक कुमार, मंटुन मिश्रा समेत अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थेे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed