बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
टेढ़ीनाथ मंदिर के पास शहीद स्थल पर जालियांवाला बाग हत्याकांड की 102 वी वर्षगांठ पर, शहीदों को, शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति की ओर से आयोजित की गई। इस अवसर पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम मनाया गया, आज शहीदों और राष्ट्रीय भक्तों के स्मृति को ताजा बनाए रखने का दिन है। उन्होंने कहा कि जालियांवाला बाग हत्याकांड दिवस राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए जाने के लिए मनाई जाती है।
इस अवसर पर सुशील कुमार राय ने कहा कि अंग्रेजी सरकार ने आज ही के दिन 1919 में जालियांवाला बाग हत्या कांड कि यह कांड देश ही नहीं विश्व को स्तभ कर दिया था।
महिला सेल के सचिव सुनीता देवी ने कहा कि आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत ने जिसका नेतृत्व डायर ने किया। हजारों देशवासियों को भून दिया। एक बच्चा उधम सिंह ने कसम खाई थी। डायर को इंग्लैंड में मारूंगा और उन्होंने डायर को इंग्लैंड मेंं जाकर एक सभा में मार गिराया।
इस अवसर पर राजेंद्र महतो अधिवक्ता जेपी सेनानी, दिनेश ठाकुर, अरुण साहू, अरविंद पासवान फिल्म कलाकार एवं निर्देशक, मोहम्मद साहुल, मोहम्मद इस राफेल, सोनी कुमारी, राजीव कुमार उर्फ मुन्ना अधिवक्ता, अनेकों ने शहीद स्थल पर जाकर देशभक्त को श्रद्धांजलि दी।