Sun. Jul 20th, 2025

बेगूसराय में आज 93 नए कोरोना पॉजिटिव मामले

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
जिले में सोमवार को 93 नए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिले हैं। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया स्वास्थ हुए 22 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया है।
 नए प्रभावितों के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित कुल व्यक्तियों की संख्या 8672 है। जबकि कुल एक्टिव मामलों की संख्या 396 है। अब तक कुल 8237 व्यक्ति को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोविड-19 से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या 35 है।
जिलाधिकारी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकाल का अवश्य पालन करें। जिसमें मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं नियमित अंतराल पर हाथों की सफाई करते रहे। यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण महसूस होते हैं तो स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें।
जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06243 222 835 के साथ-साथ कोविड-19 टोल फ्री नंबर 18003456604 पर संपर्क करें ताकि आवश्यकता अनुसार कार्रवाई संभव हो सके।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed