बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी के विधायक राजकुमार सिंह का जनता दल यू पार्टी की सदस्यता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के हाथो लेने के उपरांत बेगूसराय जिला आगमन के क्रम मे युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा के नेतृत्व मे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर उनका स्वागत किया।
ज्ञात हो की मटिहानी विधानसभा से जीत दाखिल करने के उपरांत से ही वो लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सम्पर्क मे थे । मोटरसाइकिल जुलूस सिमरिया पुल से निकलकर, बीहट, जीरोमाईल, सिंघौल होते हुए kDM होटल के समीप पहुंचकर समाप्त हुआ। कार्यकर्ताओं के द्वारा नीतीश कुमार जिन्दाबाद, rcp Singh जिन्दाबाद, राजकुमार सिंह जिन्दाबाद के नारों से गूँज उठा बेगुसराय।
इस मोटरसाइकिल जुलूस मे नीरज कुमार, नीतीश कुमार, मो राजा,इंद्रजीत कुमार, अनुरंजन कुमार, मदन कुमार, ओमदेव कुमार, मुन्ना महतो सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। माननीय विधायक मटिहानी के राजकुमार सिंह जी को गौरव सिंह राणा सहित कार्यकर्ताओं द्वारा चादर ओढ़ाकर एव॔ माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया ।