बेगूसराय, बेगूसराय।
नगर विधायक एवं भाजपा बिहार प्रदेश के मीडिया संयोजक कुंदन कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास के कार्यों एवं आगामी परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी मीडिया को मुहैया कराई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बेगूसराय विधानसभा का क्षेत्र उनका कर्म क्षेत्र है एवं इस के सर्वांगीण विकास हेतु सर्वस्व समर्पण के साथ वह दृढ़ निश्चय भाव से सदैव जूटे रहेंगे एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं पारदर्शिता पूर्ण तरीके से लाभुकों तक उसके हक व अधिकार को पहुंचाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र हो अथवा अन्य कोई भी दिन बेगूसराय कि जिस किसी भी जनता ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश की वे सुगमता पूर्वक न केवल उनसे जुड़ते हैं बल्कि उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण की भी पहल करते हैं।
उन्होंने आम लोगों को विश्वास दिलाते हुए या कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिन आशाओं के अनुरूप मुझे अपना आशीर्वाद दिया है एवं मुझसे जो आशाएं उन्हें हैं मैं उनके आशा विश्वास पर खरे उतरने का प्रयत्न निरंतर जारी रखता हूं।
इस मौके पर उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के निर्माण उसके जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण की जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के किसी भी कोने से जिला मुख्यालय तक आने वाली हर सड़क के निर्माण समेत आवश्यक जीर्णोद्धार आने वाले समय मे पूरा किया जाएगा क्योंकि सुरक्षित एवं सुगम यातायात की सुविधा का मुख्य केंद्र सड़क है।उन्होंने सड़क निर्माण के साथ-साथ किसानों के प्रत्येक अपने भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यदि सर्वाधिक श्रम का कोई जीवंत उदाहरण है तो वे किसान है एवं किसानों के आर्थिक सामाजिक स्थिति में सुधार लाने हेतु केंद्र एवं राज्य की सरकारों के साथ-साथ एक जनप्रतिनिधि होने के नाते वे पूरी निष्ठा से जुड़े रहेंगे।उन्होंने पिछले वर्ष हुई अतिवृष्टि की चर्चा करते हुए कहा कि अतिवृष्टि के कारण बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में सोयाबीन की फसल कि जो क्षति हुई है उससे किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है किंतु इससे निजात दिलाने के लिए वे विधानसभा के माध्यम से संबंधित विभाग से निरंतर संपर्क में है एवं किसानों को जल्द उसका मुआवजा भी दिया जाएगा। आयोजित इस प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने विकास के अन्य कई परियोजनाओं की विस्तृत चर्चा की जिसका मूल उद्देश्य बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के चतुर्दिक विकास था।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती, जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी, नगर मंडल अध्यक्ष रूपेश गौतम, बरौनी ग्रामीण पूर्वी मंडल अध्यक्ष शिव शंकर भगत, भीम कुमार आदि उपस्थित थे।