बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने मुख्य तौर पर महाराष्ट्र से बेगूसराय वापस लौटने वाले शत-प्रतिशत यात्रियों की कोरोनावायरस जांच करने के उद्देश्य से गुरुवार को एपीएसएम कॉलेज बरौनी जिसे कोविड-19 केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है, में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। कोविड-19 के रूप में चिन्हित एपीएसएम कॉलेज बरौनी का निरीक्षण करने के उपरांत जिला पदाधिकारी ने बताया कि कोरोनावायरस में लगातार वृद्धि के मद्देनजर महाराष्ट्र से ट्रेन के जरिए वापस लौटने वाले शत-प्रतिशत यात्रियों की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां की जा रही है।उन्होंने बताया कि एपीएसएम कॉलेज के कला भवन तथा गर्ल्स कॉमन रूम को मूल रूप से यात्रियों के टेस्टिंग के लिए चिन्हित करने के उपरांत वहां सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं जैसे शौचालय, पर्याप्त विद्युत आपूर्ति, यात्रियों के लिए अल्पाहार, स्वच्छ पेयजल, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए बसों के जरिए एपीएसएम कॉलेज बरौनी लाए जाएंगे। जहां सभी यात्रियों का प्रतिनियुक्त चिकित्सा दल द्वारा एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। इस क्रम में यदि कोई व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाएंगे तो तत्काल उसे कोविड सेंटर रामधारी सिंह दिनकर इंजीनियरिंग कॉलेज बेगूसराय में आवश्यक इलाज तथा स्वास्थ्य निगरानी हेतु लाया जाएगा
उन्होंने कहा कि यात्रियों के टेस्टिंग हेतु कोविड-19 एपीएसएम कॉलेज बरौनी में फिलहाल 10 चिकित्सा दलों की प्रतिनियुक्ति करने हेतु सिविल सर्जन बेगूसराय को निर्देश दिया गया है। इसी प्रकार रामधारी सिंह दिनकर इंजीनियर कॉलेज बेगूसराय में पूर्व की भांति ही सभी आवश्यक सुविधाओं के लिए भी कार्यपालक अभियंता भवन एवं विद्युत, सिविल सर्जन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क तथा कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है लेकिन आम लोगों के सहयोग के बिना यह कार्य आसान नहीं होगा।
उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना सक्रमण में वृद्धि को देखते हुए व्यक्तिगत तौर पर अपनाने के साथ साथ जिला प्रशासन द्वारा दिए गए सुझावों का भी शत-प्रतिशत अनुपालन करें।
उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले तथा सार्वजनिक स्थलों पर जाने की स्थिति में मास्क के प्रयोग तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन भी करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्ग तथा गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने की अपील की तथा टीका कृत व्यक्तियों को टीकाकरण के बाद भी कोरोनावायरस के प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी।