Sun. Jul 20th, 2025

दूसरे दिन भी सारण प्रीमियर लीग में हुए शानदार मैच

दूसरे दिन भी सारण प्रीमियर लीग में हुए शानदार मैच

समाचार संपादक –  चंद्र प्रकाश राज ,

छपरा : सारण प्रीमियम लीग का दूसरा दिन  6अप्रैल को पहला मैच सुबह 8:00 बजे से पहला मैच टीम छपरा बनाम मोबिलिटी टीम के बीच खेला गया । छपरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम छपरा 20 ओवर की सीमित ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन बना पाई आदित्य ने टीम छपरा के तरफ से 29 गेंद में 40 रन बनाया कुमार सौरभ ने 16 गेंद पर 24 रन बनाए जवाब में मोबिलिटी टीम लक्ष्य की पीछा करने उतरी टीम 14 . 4 गेंद में 148 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया मोबिलिटी टीम के तरफ से हिमांशु शर्मा ने 54 रन एवं विशाल बासी ने 50 रन बनाया दूसरा 2:00 बजे से मैच हुआ। स्टार एलेवन बनाम स्टाइल ए नयागांव लायंस के बीच खेला गया। स्टार इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन का विशाल स्कोर बना डाला लक्ष्य का पीछा करते हुए नयागांव लायंस ने 19.3 गेंद में 10 विकेट खोकर 126 रन ही बना पाई मैन ऑफ द मैच गजानन अहमद को दिया गया स्टार एलेवन एवं नयागांव लायंस के खिलाड़ियों का परिचय भाजपा नेता एवं एस डी एस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर राकेश कुमार सिंह आयोजन समिति के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह विभूति नारायण शर्मा विनोद सिंह ,खेल शिक्षक सुरेश सिंह ने लिया उक्त आशय की जानकारी आयोजन समिति के प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा की प्रतिदिन 2 मैच हो रहा है।मैच में प्रशासन द्वारा गाइड लाइन के अनुसार सारण प्रीमियम लीग का मैच हो रहा है सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह दोनों मैच में उपस्थित रहे ।

Related Post

You Missed