समस्तीपुर, विजय कुमार चौधरी।
हसनपुर प्रखंड के न्यू इंडिया शुगर मिल्स हाई स्कूल के छात्र रूपेश कुमार ने प्रखंड स्तर पर 471 अंक लाकर अपना वह अपने पिता का नाम रोशन किया। बता दें कि उनके पिता हसनपुर बाजार में सब्जी बेचने का काम करते हैं।
इस सफलता से सब्जी व्यवसायियों में खुशी का आलम है। बधाई देने वालों मे मराठी उजागर पंचायत के मुखिया संघ के अध्यक्ष राम रामायण मंडल व रणवीर कुमार, योगी साह, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार जयसवाल, डॉक्टर आरके यादव ने ने बधाई दी। वही रजवाड़ा गांव के छात्र अमित कुमार ने 455 अंक लाकर अपने गांव तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व अभिभावकों को दिया।
हसनपुर बाजार के चिराग कुमार सोमानी ने 441 अंक लाकर मारवाड़ी समाज का नाम रोशन किया। चिराग ने बताया कि कड़ी मेहनत करके यह सफलता हासिल की है।
बधाई देने वालों में मारवाड़ी युवा मंच संघ के अध्यक्ष निशांत अग्रवाल, गणेश कनोडिया ने बधाई दिया।