समस्तीपुर, विजय कुमार चौधरी।
डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के आर्यभट्ट बॉयज हॉस्टल कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग के छात्र में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण उक्त हॉस्टल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन एवं विश्व विद्यालय कैंपस पूसा को एहतियातन कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के कारण विश्वविद्यालय कैंपस में किसी अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ विश्वविद्यालय परिसर में किसी अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति नहीं देने के मद्देनजर पालीवार (तीन पालियों में) दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।
शुक्रवार को विश्वविद्यालय में Covid19 जांच हेतु 08 टीम और पॉजीटिव मरीजों की देखभाल/परामर्श हेतु 02 टीम पहुची।