Sat. Jul 19th, 2025

शिक्षा के क्षेत्र में कर्मयोगी के रुप में याद रहेगें बिनोद सिंह

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।

बरौनी पंचायत तीन में बुधवार को शिक्षाविद् बिनोद कुमार सिंह की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता देवकांत राय ने की एंव कार्यकर्म का संचालन चिट्टू ने किया।
मौके पर अवकाश प्राप्त अपर जिला सत्र न्यायधीश सुनिति सिंह ने कहा कि बिनोद कुमार सिंह शिक्षा के क्षेत्र के कर्मयोगी व्यक्ति थे। न्यायसंगत विचारों के प्रहरी थे। उन्होंने हरवक्त सकारात्मक सोच को आगे लेकर चलते रहें। तेघडा़, बरौनी की धरती सदैव उनके विचारों का अनुशरण करेगा।
इस मौके पर आरबीएस काॅंलेज तैयाय के पूर्व प्राचार्य अभिलाष दत्त ने कहा कि इन्होंने हजारों गरीब छात्रों को निशुल्क पढा़या। जो आज भी बिहार के बिभिन्न क्षेत्र में नाम रौशन कर रहे है। हर उस व्यक्ति का आंसू पोछने का काम करते थे जिसका कोई नहीं था। गरीब गुरबों की आवाज थे। सब को साथ लेकर चलने की शक्ति थी।


इस मौके संबोधित करने बाले सीपीआई अचंलमंत्री जुलुम सिंह, अरविंद सिंह, कांग्रेस के शिवजी सिंह, भाजपा के विवेकानंद सिंह, पं अजीत कुमार, समाजसेवी संजय गौतम, विनय सिंह, अनुराधा कुमारी, चंद्रप्रकाश पोदार, मनोज कुमार, शिक्षाविद् शिक्षक अरुण सिंह, अविनाश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार इत्यादि साथ ही सांस्कृतिक भजन शिक्षक माधव कुमार, सनोज कुमार, केशव कुमार सहित टीम ने भजन एंव निगुण से सभी श्रोताओं को रुलाते रहा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed