कूड़ा कचरा अब नही होगा बेकार
अब इससे बनेगा जैविक खाद
समाचार संपादक – चंद्र प्रकाश राज
छपरा : दिघवारा ग्रामीण एस एन बी स्थानीय नगर पंचायत में घरों से निकलने वाले कूड़ा कचड़ा से खाद निर्माण से सम्बधित जन जागरूकता कार्यक्रम का दूसरा चरण शनिवार से शुरू किया गया । ज्ञात हो कि जन विकास समिति छपरा एवं नगर पंचायत दिघवारा के द्वारा जनता के बीच कूड़ा कचरे के निस्तारण गन्दगी से होने वाले प्रभाव को लेकर विगत दिसम्बर माह में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था ।साथ ही साथ कई दिनों तक नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया था।उसी प्रचार अभियान कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को उसका दूसरा चरण प्रारम्भ हुआ । जन विकास समिति के सचिव सुरेन्द्र प्रसाद चौरसिया के नैतृत्व में सबसे पहले नुक्कड़ नाटक की। मंडली रामजंगल सिह महाविद्यालय परिषर पहुँची ।जहा उपस्थित छात्र एवं छत्राओं को स्वच्छता सम्बंधित सन्देस दिया गया।इस अवसर पर उपस्थित सभी व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुए राम जंगल सिह महाविद्यालय के संस्थापक सचिव अशोक सिंह ने कहा कि कूड़ा कचरों को नगर पंचायत के निर्देशानुसार निर्धारित डस्टबिन में रखे साथ ही अपने आस पास के वातावरण को भी साफ रखने का प्रयास करें। मुख्य रूप से बी एन सिह चन्द्रशेखर सिह नागेंद्र ठाकुर कुसेवसर ठाकुर सबिता कुमारी आदि मौजूद थे।