Mon. Jul 21st, 2025

24 मार्च से सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अनिश्चितकालीन घेराव कार्यक्रम की घोषणा

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

18 मार्च 2021, गुरुवार

श्रम कानून एवं न्यूनतम मजदूरी कानून की हत्या करने वाली सुशासन तथा अच्छे दिन आने का सपना दिखाने वाली सरकार के राज में नियोजित कामगार, स्कीम वर्कर्स और ठेका संविदा पर नियुक्त कर्मियों के द्वारा वेतन मानदेय की मांग करने पर खजाना में रुपए नहीं रहता है और उसीके राज में अभी सांसदों व मंत्रियों का वेतन एक मुश्त पच्चास हजार रुपए मासिक की बढ़ोतरी वर्किंग क्लास के पीठ में छूरा भोंकने से भी ज्यादा खतरनाक है। आशा के लिए मानदेय देने का पैसा नहीं है, मध्यान भोजन रसोईया को न्यूनतम मजदूरी देने के लिए खजाना में पैसा नहीं,
किसानों को एमएसपी देने के लिए पैसा नहीं है, कार्यपालक सहायक के लिए राशि नहीं है लेकिन कारपोरेट घरानों के हाथ देश का सार्वजनिक उद्योग बेच कर विधायकों, सांसदों और मंत्रियों की सुख सुविधा में बढ़ोतरी करना लोकतंत्र के साथ छलावा है। इसके खिलाफ एकजुट आंदोलन करना पड़ेगा उक्त बातें आशा एकता संघर्ष समिति द्वारा बेगूसराय समाहरणालय के दक्षिणी द्वार के समक्ष आयोजित एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए सीटू राज सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा।
उन्होंने कहा कि सामने होली पर्व है, विगत 2015 से आशा कार्यकर्ताओं का बेगूसराय सदर प्रखंड और बेगूसराय सदर अस्पताल में विभिन्न मदों का पारिश्रमिक बकाया है। मटिहानी प्रखंड के आशा कार्यकर्ताओं की भी यही स्थिति है पिछले चुनाव में आशा सहित अन्य स्कीम कर्मियों से काम लेने के बाद अभी तक चुनाव के समय का पारिश्रमिक भी नहीं किया जा सका। यह दुर्भाग्यपूर्ण शर्मनाक और जघन्य अपराध है।
सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने 23 मार्च तक आशा कर्मियों के सभी प्रकार का बकाया भुगतान नहीं होने की हालत में 24 मार्च  से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर प्रखंड बेगूसराय के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन डेरा डेरा डालो धरना और घेराव का आह्वान करते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की होली मानदेय और बकाया के भुगतान बिना जब बेमानी होगा तो सदर पीएचसी के पदाधिकारियों का होली भी अनिश्चितकालीन डेरा डेरा डालो स्थल पर ही होगा ।
आज के धरना की अध्यक्षता सुनीता देवी और ललिता देवी अध्यक्ष मंडली ने तथा संचालन मंचन कुमारी ने किया। धरना को बविता भारती, हिना कुमारी, आरती, मिंटू देवी, मीना कुमारी, लक्ष्मी ठाकुर, सुधा कुमारी, रेखा कुमारी, सविता कुमारी आदि आशा कार्यकर्ता नेतृयों ने भी संबोधित किया ।
24 मार्च से सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेगूसराय का अनिश्चितकालीन घेराव कार्यक्रम की घोषणा के साथ धरना समाप्त किया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed