बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
18 मार्च 2021, गुरुवार
विकासशील इंसान पार्टी ई रिक्शा यूनियन के सदस्यों ने आज अपने दिवंगत साथी पल्लू की याद में कैंडल जलाकर शोक सभा के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित की।
मौके पर यूनियन जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा की बेहद नेक और मिलनसार इंसान पल्लू के असामयिक निधन से यूनियन सहित पूरे समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची हैl पल्लू के अचानक चले जाने से हम सब बहुत मर्म आहत हैं। आज शोक सभा के माध्यम से हम लोग मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैंl विकासशील इंसान पार्टी ई रिक्शा यूनियन पीड़ित परिवार के साथ हर दुख दर्द में खड़ा रहने को कृत संकल्पित हैl घर के कमाने वाले सद्स्य के चले जाने के कारण पीड़ित परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट हो गया है। हम लोग सरकार से पीड़ित परिवार को 400000 रुपया मुआवजा देने की मांग करते हैं।
मौके पर अजय राम, दशरथ ताती, रंजीत सिंह, जितेंद्र राम, दिवाकर कुमार, सुरेश शाह, उपेंद्र महतो, दिनेश पासवान के साथ दर्जनों यूनियन के सदस्य उपस्थित थे।