Mon. Jul 21st, 2025

नौ दिवसीय नवाह सह रामकथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

बेगूसराय ::–

18 मार्च 2021, गुरुवार

2100 कुमारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर शोभायात्रा में हुई शामिल

भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के चकदुल्लम बनवारीपुर गाँव स्थित शांति गुरुकुल राघवेंद्र आश्रम मे आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ सह सीताराम संकीर्तन नवाह यज्ञ को लेकर गुरुवार की सुबह भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमे उक्त गाँव सहित आसपास के गांव के कुल 2100 कुमारी कन्याओं ने रंग विरंगी परिधानो के उपर लाल चुनरी ओढ़कर माथे पर कलश लेकर शोभायात्रा मे शामिल हुई ।

उक्त कलश यात्रा यज्ञ मण्डप से निकल कर चकदुल्लम , बनबारीपुर, शिव गंज, मुबारकपुर, मधेपुरा, चंदौर गांव स्थित बुलाकी हाट होते हुए अतरुआ, चकपुर तथा मनसेरपुर का भ्रमण करते हुए लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए वापस यज्ञ मंडप मे प्रवेश किया, जहां अयोध्या से पधारे संत सह विद्वान पंडित श्री रासबिहारी दाशाचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी कलश को स्थापित किए गये । उक्त कलश यात्रा में घोड़े की फुदकन और आर्केस्ट्रा के धुन पर भजनो का आनंद लेते हुए हजारो धर्मानुरागी स्त्री पुरुष शामिल हुए। शोभायात्रा में कुमारी कन्याओ के आगे शांति गुरुकुल राघवेंद्र आश्रम के संचालक सह उक्त यज्ञ के आयोजक संत श्री श्री 108 श्री रामस्वरूप शरण जी महाराज, आयोध्या से पधारे संत रासबिहारी दाशाचार्य, संत रामबिलास , काशी से पधारे संत दिनदयाल जी महाराज सहित अन्य संत चल रहे थे।

उक्त अवसर पर उपस्थित संत श्री रामस्वरूप शरण जी महाराज ने कहा कि उक्त आश्रम के द्वारा विगत 15 वर्षो से ज्यादा समय से प्रति वर्ष ज्ञान कथा सह सीताराम संकीर्तन नवाह यज्ञ का आयोजन होता रहा है । गुरुवार को कलश यात्रा के उपरान्त सीताराम संकीर्तन नवाह यज्ञ आरंभ होगा तथा शुक्रवार से सुबह और शाम दोनो समय अयोध्या से पधारे साध्वी किशोरी प्रिया के मधुर मुखार्बिन्द से नौ दिवसीय संगीतमय राम कथाकी अमृत वर्षा होगी । आश्रम के द्वारा कथा में पधारे श्रोताओ के लिए भंडारे की व्यवस्था है । 27 मार्च को समापन के उपरान्त विशाल भंडारा का आयोजन होगा।

लगभग डेढ किलोमीटर तक ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये गये हैं। उक्त आयोजन से लगभग दस गांव मे वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि 21 मार्च को छह मंडल के लगभग 1000 साधु-संत यज्ञ मे पधारेगे जो इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed