मंझौल, बेगूसराय ::–
अविनाश कुमार गुप्ता ::–
कोई भी व्यक्ति यों ही महान नहीं बन जाता है, बल्कि व्यक्ति महान तब ही कहलाता है जब समाज में उसके द्वारा किये गये अच्छे काम की चर्चा की सराहना आम आदमी की ज़ुबान से होती है। और उसके द्वारा किये गये काम से समाज के आम व खास लोग प्रेरित हो कर उनके नकसे कदम पर चलने की कोशिश करते हैं , जिससे समाजिक लोगों में आपस में भाईचारा बढ़ता है।
कुछ ऐसा ही वाकिया देखने को बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल के प्रसिद्ध महिला चिकित्सक डाँ.मधु श्वेता की अरमान पाँली क्लिनीक मिला। आज साधारण महिला नर्सिंग स्टाप पुनम के चारवर्षिय इकलौते पुत्र अरनव कुमार उर्फ बजरंगी भाई का चौथा जन्मदिन का मौका था। आर्थिक तंगी की वजह से पूनम के दिल में पुत्र के जन्मदिन कि खुशिया दिल में ही मनायी जा रही थी। इस बात को महशूस कर डाँ.मधू श्वेता ने दरिया दिल दिखाते हुए बच्चे के खुशी के लिए जन्मदिन के उपलक्ष्य पर न सिर्फ़ जन्मदिन मनाने के लिए एक बेहद खूबसूरत केक मांगबायी बल्कि खुद अपने बच्चों की तरह चार बर्षिय बच्चे अरनव का हाथ पकर कर केक कटबाई ,आशीर्वाद देने का काम किया और उपस्थित व्यक्तियों के लिए नाश्ता एवं स्वादिष्ट भोजन का भी अपने ओर से विशेष प्रबंधन भी किया।
इस तरह हर्षोल्लास से साधारण परिवार से तालुकात रखने वाले बच्चे का जन्मदिन की पार्टी सम्पन्न हुआ। इस तरह से इस कार्य की सराहना आम और ख़ास लोगों ने की। मौके पर अरमान पाँली क्लिनीक के सभी सदस्य मैजूद रहे।