बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
08 मार्च 2021, सोमवार
भारत और पूरी दुनिया में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पूर्ण शिद्दत से मनाया जा रहा है, देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा भी गूॅ॑जता है और बिहार में महिला सशक्तिकरण का सरकारी संकल्प भी दोहराया जाता है, लेकिन हकीकत में उपरोक्त दिवस, नारा और संकल्प ये सारे के सारे डपोरशंखी घोषणाएं और छलावा मात्र बन कर रह गया है ।
उपरोक्त बातें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरकार प्रायोजित स्कीम वर्कर्स के रूप में बेइंतहा सरकारी संस्थागत शोषण उत्पीड़न की शिकार आशा कार्यकर्ताओं की एक सभा को सम्बोधित करते हुए सीटू बिहार राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा।
जननी बाल सुरक्षा योजना स्कीम में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं की दारुण व्यथा कथा को उद्धृत करते हुए उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण के राज में बिना वेतन मानदेय का भुगतान किए, प्रोत्साहन राशि,पांच दावा प्रपत्र सहित बंध्याकरण,काॅपर टी, मां प्रोग्राम,आशा दिवस, ए एन सी,एच बी एन सी, कुष्ठ उन्मूलन सर्वेक्षण और इलाज कार्य में सहायता एवं पल्स पोलियो व विटामिन ए खुराक कार्य के पारिश्रमिक भुगतान को वर्षों लम्बित रखकर आशा कार्यकर्ताओं से विभिन्न प्रकार का काम लेना न सिर्फ शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है, श्रम कानूनों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है बल्कि यह एक सरकारी संस्थागत अपराध भी है । इसलिए इस सरकारी संस्थागत अपराध के खिलाफ संघर्ष करने का शपथ लेना ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का संकल्प होना चाहिए ।
सीटू शुरू से ही आशा कार्यकर्ताओं को संगठित कर उनके हक अधिकार से उन्हें वंचित रखने की सरकारी साजिश के खिलाफ आशा अधिकार आन्दोलन के संघर्ष को हमेशा आगे बढ़ाया है ।
कल दिनांक 9 मार्च को वेतन मानदेय और प्रोत्साहन राशि बकाया सहित विगत वर्ष 2015 से आज तक के सभी प्रकार के लम्बित बकाया राशि के भुगतान आदि मांगों को लेकर बेगूसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सदर प्रखंड बेगूसराय के समक्ष आयोजित प्रदर्शन घेराव धरना में भाग लेने का आह्वान करते हुए सीटू बिहार राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि अपने अधिकार को हासिल करने की लड़ाई का एलान ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सार्थकता सिद्ध हो सकता है ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “अधिकार के लिए बोलना- लड़ना सीखो” आशा कार्यकर्ता आम सभा की अध्यक्षता मीना कुमारी एवं संचालन मंचन देवी ने किया ।
यह सभा गांधी स्टेडियम बेगूसराय के प्रांगण में आयोजित की गई ।
सभा को आम्रपाली देवी, जयमाला देवी, गोदावरी देवी, सीमा कुमारी, कुमारी शील्पी, इन्दु देवी,रिंकू कुमारी,सुधा कुमारी और किरण कुमारी ने भी सम्बोधित किया ।
9 मार्च को बेगूसराय सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के घेराव कार्यक्रम की घोषणा के साथ सभा समाप्त किया गया ।