बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
08 मार्च 2021, सोमवार
बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा के दक्षिण स्थित अशोका क्रिकेट एकेडमी का उदघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व इण्डिया A क्रिकेटर किशोर कुमार शर्मा ने किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यहां कि मिट्टी में बहुत जान है जो देश को बेहतरीन क्रिकेटर दे सकता है। केवल जरूरत है यहां बच्चों में अपने देश के लिए खेलने के लिए ललक पैदा करने एवम अशोका क्रिकेट एकेडमी जैसे अत्याधुनिक संस्था प्रदान करने की। जब बिहार के नौजवान देश में पढ़ाई के क्षेत्र में अव्वल कर सकते हैं तो क्रिकेट में क्यों नहीं। यहां के क्रिकेटर को देख कर मेरा मन प्रसन्न हो गया बस एक जल्द ही एक बढ़िया समाचार मिले इसकी हमें तमन्ना लेकर जा रहा हूं। अंत में उन्होंने कहा कि हमारा मार्गदर्शन सदा यहां के क्रिकेटरों एवम एकेडमी को प्राप्त रहेगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद राष्ट्रीय बीसीसीसीआई अंपायर रवि शंकर ने कहा कि बेगूसराय के प्रतिभान क्रिकेट खिलाड़ी से हमारा शुरू से ही लगाव रहा है। केवल जरूरत है कि उसे निखारने के लिए उचित प्लेटफॉम देने की। जो ये एकेडमी पूरा कर सकती है।
मधुबनी के बी सी सी सी के लेवल बी कोच जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हम महीना में दो दिन निश्चित रूप देने का प्रयास करूंगा एवम एकेडमी के कोच राम विनीत शरण के साथ कंधा से कंधा मिला कर बिहार के क्रिकेट को आगे ले जाऊंगा।
शर्मा जी की पत्नी डॉ संगीता ने कहा कि यहां के लोगों से मिलके काफी प्रसन्न हूं। यहां के आतिथ्य सत्कार को सलाम करती हूं।
इस अवसर पे संघौल चौक से बैंड बाजे एवम घुड़सवार संग सैकड़ों क्रिकेट प्रेमियों ने एकेडमी तक पैदल मार्च किया । इप्टा के कलाकारों के द्वारा खेल से संबंधित देश भक्ति गीत गायक रूपेश कुमार के नेतृत्व में गाया। एकेडमी के चेयरमैन ललन कुमार ने कहा कि इस जिले में खुद के द्वारा संचालित सहित कई अन्य एकेडमी है लेकिन इसे अत्याधुनिक रूप दिया गया है। जिससे यहां के क्रिकेटर को बड़े शहर में जाने की जरूरत ना हो। ये एकेडमी पूर्व भारतीय बल्लेबाज वी वी एस लक्ष्मण के कोच अशोक सर को समर्पित है जो पिछले साल हम सबों को अकस्मात छोड़ कर चले गए। जो बिहार क्रिकेट को दक्षिण भारत के लेवल का सपना देखा था।
इस अवसर पे इतिहासकार डॉ भगवान प्रसाद सिन्हा, बीहट स्टूडेंट क्लब के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, राज्य स्तरीय अंपायर शाहिद अख्तर, प्रलेस राज्य सचिव राम कुमार , शिक्षिका आशा रानी , अशोक कुमार सिंह, कल्पना कुमारी , कामिनी कुमारी , नवीन कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ विजय शंकर चौधरी ने किया।
इस मौके पे एकेडमी के उपाध्यक्ष राम शंकर सिंह, सचिव सीतेश कुमार ,संयुक्त सचिव राकेश कुमार कोषाध्यक्ष अनुराग कुमार , श्रवण अर्क, मुरारी कुमार, भारत कुमार , अंकित कुमार , चंदन गिरी , सोनू कुमार , रणवीर कुमार, शोभित कुमार, रवि कुमार सिंह, अनमोल कुमार संग कई क्रिकेटर मौजूद थे।