बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
05 मार्च 2021, शुक्रवार
कारगिल विजय सभा भवन में शुक्रवार को आईसीडीएस अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में की गई।
बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने आईसीडीएस संबद्ध विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा से पूर्व विगत बैठक से संबंधित कार्यवाही अनुपालन के संबंध में पूछताछ की। बैठक में दिए गए निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करना सुनिश्चित करने को कहा गया। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला पर्यवेक्षिका को बैठक के पूर्व सभी लंबित मामलों का भी निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सर्वप्रथम परियोजना बार मासिक प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की। जिसमें सभी परियोजनाओं द्वारा लगभग शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर की एवं भविष्य में भी ऐसे ही कार्य करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के समीक्षा के दौरान द्वितीय एवं तृतीय इंस्टॉलमेंट में सीएस लंबित मामलों 180 एवं 2588 को भी अभिलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की समीक्षा के दौरान महिला पर्यवेक्षिका के अस्तर पर पूर्व बैठक की अपेक्षा लगभग एक से अधिक मामलों पर खेद व्यक्त करते हुए तत्काल निष्पादित करने का निर्देश दिया गया, जबकि चेरिया बरियारपुर, गढ़पुरा एवं साहेबपुर कमाल प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के स्तर पर लंबित 11 मामलों को भी निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने परियोजना बार सेविका, सहायिका के चयन के संबंध में समीक्षा के दौरान वर्तमान में सेविका के 89 एवं सहायिका के 131 रिक्त पदों के लिए भी निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुए चयन का निर्देश दिया। इसी क्रम में उन्होंने चयन से संबंधित परियोजना एवं जिले में लंबित वादों की भी समीक्षा की तथा वित्त माह में निष्पादन वाले बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण निर्गत करने का निर्देश दिया गया। ऐसे परियोजना में बखरी, छौराही, बेगूसराय ग्रामीण, बेगूसराय सदर, बलिया, चेरिया बरियारपुर, मंसूरचक, बरौनी, गढ़पुरा, भगवानपुर एवं वीरपुर शामिल है। उन्होंने परियोजना स्तर पर कुल लंबित 361 परिवारों को अगली बैठक तक शत-प्रतिशत निष्पादित करने का निर्देश दिया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जिले में आईसीडीएस परियोजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जिले में कुल 18 परियोजनाओं में कुल स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 3351 है। जबकि वर्तमान में कुल 3158 आंगनवाड़ी केंद्र क्रियाशील है। 419 आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन है जबकि 2223 किराए के भवन में संचालित है तथा 407 अन्य सरकारी भवनों में कार्यरत है। वही 109 आंगनबाड़ी केंद्र विद्यालय में उपलब्ध है।