Sun. Jul 20th, 2025

बेगूसराय में शराब की बड़ी खेप बरामद, कन्टेनर सहित चालक गिरफ्तार 

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

3 मार्च 202, बुधवार

मध निषेध इकाई पटना से गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद मंगलवार की देर शाम भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक कंटेनर पकड़ा गया।
गुप्त सूचना के अनुसार खगड़िया की तरफ से शराब की बड़ी खेप बेगूसराय आ रही थी। बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर वरीय अधिकारियों के आदेशा अनुसार पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष दिलीप कुमार दिवाकर, सुरेंद्र सिंह एवं बीएमपी के सशस्त्र बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए लखमीनिया स्टेशन चौक के पास साहेबपुर कमाल के समीप एक कंटेनर पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी खड़ा कर भागने लगा। जिसे पुलिस खदेड़ कर पकड़ लिया।
https://youtu.be/U-NS6yAd_s4
कंटेनर की तलाशी में कंटेनर के अंदर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया।
 अंग्रेजी शराब का 254 पेटी कुल 2286 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पकड़े गए कंटेनर चालक की पहचान अब्दुल बशीर पे0 मैसूर सुल्तान, ग्राम पोस्ट मदरगाछी, थाना करनहिडी, उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल के रूप में हुआ। गिरफ्त में लिए गए चालक से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि यह शराब पश्चिम बंगाल के दालकोला से लेकर आ रहा है और मोबाइल नंबर से संपर्क द्वारा आगे ले जाना था। लेकिन इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कंटेनर सहित चालक और शराब को बरामद कर लिया गया

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed