समस्तीपुर (विभूतिपुर)
विजय कुमार चौधरी
विभूतिपुर प्रखंड के पतेलिया निवासी प्रभाकार कुमार का चयन बिहार प्रशासनिक सेवा परीक्षा में हुआ। उनका 17 वीं रैंक था। इस सफलता से जिला व माता-पिता का नाम रौशन किये। उनकी इस उपलब्धी से खासकर युवाओ में खुशी का आलम है।
इस उपलब्धी पर पटना संकल्प कोचिंग के निर्देशक वीसी झा, चर्चित बिहार के पत्रकार विजय कुमार चौधरी व पुरुषोत्तम कुमार ने संयुक्त्त रूप से राधाकृष्ण का फोटो देकर प्रभाकर कुमार को सम्मानित किया। इनकी प्रतिभा से समाज मे शिक्षा के प्रति युवा छात्र व छात्रा को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
बधाई देने वाले में इनके दादा जी ऋषिकेश प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया राजीव प्रसाद सिंह, संजीव प्रसाद सिंह, मृत्युंजय प्रसाद सिंह, धनंजय प्रसाद, पूनम देवी, निशु कुमार, प्रिंस कुमार, आरिफ आदि शामिल थे।