Sat. Jul 19th, 2025

जिलाधिकारी का नावकोठी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

24 फरवरी 2021, बुधवार

नावकोठी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों तथा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का औचक निरीक्षण जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा बुधवार को किया गया।
इस क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम प्रखंड परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर, आधार केंद्र का जायजा लिया तथा वहाँ लिए जा रहे आवेदनों का जायजा तथा आवेदन कर्ताओं से फीडबैक प्राप्त कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त आवेदनों को समय से निष्पादित करने का निर्देश दिया।


जिला पदाधिकारी ने प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर बनाए जा रहे आयुष्मान गोल्डन कार्ड के संबंध में भी जानकारी ली, साथ ही आवास संबंधित विभिन्न परिवारों का भौतिक सत्यापन करते हुए मामलों के निष्पादन का निर्देश दिए। 7 निश्चय योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नली पक्की करण निश्चय योजना से संबंधित पूर्व योजनाओं के अभिलेख संधारित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अंचलाधिकारी को भूमि विवाद, दाखिल खारिज से जुड़े लंबित मामलों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी के साथ-साथ म्यूटेशन पणजी, परिमार्जन पोर्टल से संबंधित पंजी, ऑनलाइन एलपीजी पणजी, बेदखल व्यक्तियों से संबंधित पंजी आदि का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
इसके साथ ही प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने ओपीडी समय पर खोलने तथा चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ-साथ परिसर में साफ सफाई हेतु निर्देश दिए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed