बेगूसराय ::–
17 फरवरी 2021, बुधवार
बेगूसराय जिले में बुधवार से मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्रथम पाली में कुल 25606 छात्र-छात्राओं में से 25237 छात्र-छात्राए उपस्थित हुए एवं 369 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रही।

वहीं द्वितीय पाली में 24315 छात्र छात्राओं में से 23890 छात्र छात्राएं उपस्थित हुई एवं 425 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रही।द्वितीय पाली में एक छात्रा को निष्कासित किया गया।
पूरे जिले में प्रथम दिन विज्ञान विषय की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।