Sat. Jul 19th, 2025

“छात्रा शिक्षा” विषय पर एआईएसएफ के द्वारा सेमिनार आयोजित

बेगूसराय ::–

छात्राएँ अब खुद से लड़ रही है शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान की लड़ाई – रामअवधेश कुमार

विजय कुमार सिंह ::–

15 फरवरी 2021, सोमवार

सोमवार को एआईएसएफ के श्री कृष्ण महिला काॅलेज के सम्मेलन के अवसर पर सेमिनार आयोजित किया गया। “छात्रा शिक्षा” विषयक सेमिनार की अध्यक्षता साफिया प्रवीण ने की। वहीं मंच संचालन छात्र संघ अध्यक्ष अप्सरा कुमारी के द्वारा की गई।
इस सेमिनार के मुख्य वक्ता जीडी काॅलेज के प्राचार्य राम अवधेश कुमार ने कहा कि छात्राएँ अब अपने हक की लड़ाई खुद लड़ रही है। उनके शिक्षा, सुरक्षा एवं सम्मान की चिंता सभ्य समाज की प्राथमिकता होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि छात्राएँ आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।
जीडी काॅलेज के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो कमलेश कुमार ने कहा कि छात्र संगठनों की गतिविधियों से कैंपस का लोकतंत्र मजबूत होता है। एआईएसएफ एक ऐसा छात्र संगठन है जिनकी सक्रियता इस जिले में छात्र हितों के लिए काफी मायने रखती है। छात्र गतिविधियों से छात्राओं के अधिकार की लड़ाई मजबूत होती है।


श्री कृष्ण महिला काॅलेज के प्राचार्य प्रो विमल कुमार ने कहा कि छात्राओं के निशुल्क शिक्षा कानून के पालन के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन के बाद जल्द ही हमलोग छात्राओं से ली जा रही फीस पर रोक लगाएंगे।
संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा एवं महिला काॅलेज छात्र संघ अध्यक्ष अप्सरा कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि छात्राओं के लिए लागू निशुल्क शिक्षा कानून के शत प्रतिशत पालन होने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।


सेमिनार को एआईएसएफ जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार, रूपम कुमारी, नाजुक कुमारी, लवली कुमारी, शमा नाज, तायवा परवीन आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर पल्लवी कुमारी एवं छवि कुमारी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।
मौके पर छात्रनेता नितेश कुमार मोनू, बिपीन, राजा, दुर्गेश, सबीता कुमारी, गुलबर्गा, संगीता कुमारी, सोनम कुमारी, अमीषा कुमारी सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थीं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed