बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
13 फरवरी 2021, शनिवार
नवीकरण और शाखा सम्मेलन के दौरान शनिवार को उलाव में 11 सदस्यीय शाखा का गठन हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से राजीव कुमार को उलाव का शाखा मंत्री बनाया गया।
देश के किसानों के प्रति संवेदनहीन हिटलर शाही सरकार कॉर्पोरेट घरानों के इशारे पर पूरे देश को बेचना चाहती है और किसानों के जमीन को धन्ना सेठों को सौंपने का काला कानून भी लागू कर दिया। इसके खिलाफ पूरे देश भर के किसान आंदोलित हो चुके हैं। आंदोलनकारियों से बातचीत करने के बजाए उनके आंदोलन को बदनाम करने की और दमनात्मक कार्रवाई कर सरकार हिटलर शाही होने का परिचय दे रही है।
उपर्युक्त बातें उलाव सीपीआई शाखा सम्मेलन के मौके पर संबोधित करते हुए सीपीआई के राज्य परिषद सदस्य अमीन हमजा ने कहा। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है जब जब इस देश के अन्नदाता किसानों ने करवट लिया तब तब उन्होंने सत्ता की नीव हिला कर रख दिया।
मौके पर संबोधित करते हुए एआईएसएफ के जिला कोषाध्यक्ष अमरीश कुमार लड वाला सीपीआई शाखा मंत्री मोहम्मद आकिब नगर मंत्री विवेक कुमार ने कहा कि किसानों के आंदोलन में बढ़ चढ़कर भूमिका निभाने वाले सीपीआई की तरफ वर्तमान समय में युवाओं का झुकाव हुआ है इसलिए युवा लगातार किसानों और वामपंथी पार्टियों में जोड़ने का काम कर रहा है।
शाखा मंत्री बनने के बाद राजीव कुमार ने कहा कि हर संभव सीपीआई के विचारों पर चलकर उनके उद्देश्यों को पूरा करने में संघर्ष करना हमारी प्राथमिकता होगी।
आगे आने वाले दिनों में किसानों के आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने में हमारी शाखा की भी अहम भूमिका होगी।