समाचार संपादक – चन्द्र प्रकाश राज
*JPU स्नातक नामांकन सत्र 2020-23 में छात्र-छात्राओं के नामांकन सीटों की संख्या बढ़ाने के संदर्भ सीनेट सदस्य नवलेश कुमार सिंह ने कुलाधिपति एवं शिक्षा मंत्री को भेजा पत्र।*
छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सिनेट सदस्य नवलेश कुमार सिंह ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा स्नातक 2020-23 में अधिक से अधिक छात्र छात्राओं के नामांकन सुनिश्चित करने के संदर्भ में शिक्षा मंत्री एवं कुलाधिपति को लिखा पत्र।
आवेदन में नवलेश कुमार सिंह ने जिक्र किया है कि सारण प्रमंडल के लगभग 85,000 छात्र छात्राओं ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में सत्र 2023 में नामांकन हेतु छपरा सीवान गोपालगंज तीनों जिला के विभिन्न कॉलेजों में नामांकन हेतु आवेदन दिया है।
जिसमें लगभग 31000 छात्रों का नामांकन स्वीकार किया जाएगा जिसके कारण लगभग 54000 छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित रहना पड़ेगा। वही केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में सभी वर्ग के जरूरतमंद और हुनरमंद छात्र छात्राओं को मुख्य शिक्षा के लिए प्रेरित करने का भी संकल्प लिया है। तथा सरकार का स्वप्न सब पढ़े सब बढ़े इसी अर्थों में पूर्ण होता है समस्त वर्गों से आने वाले जरूरतमंद और संसाधन विहीन छात्र छात्राओं को अपने जिले में लाकर उच्च शिक्षा की प्राप्ति कराई जा सके। यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के द्वारा छात्र-छात्राओं को स्नातक में नामांकन नहीं लिए जाने के फल स्वरुप इन लोगों की भविष्य की सभी सुनहरा संभावनाएं अंधकार में हो जाएंगे और सभी छात्र छात्रा मजदूर अथवा किसी अन्य रूप में किसी दूसरे राज्य में पलायन करने को मजबूर हो जाएंगे सारण प्रमंडल में अवस्थित एक विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सह महामहिम राज्यपाल की गौरव एवं कर्तव्य पूर्ण को प्रकट करते हुए स्नातक में नामांकन के संदर्भ में हस्तक्षेप किया जाए एवं सभी छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा हेतु संरक्षक,मार्गदर्शक एवं बहूउल्लेखनीय भूमिका प्रस्तुत किया जाए।