Sat. Jul 19th, 2025

विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल विवेकानंद की मूर्ति व स्पॉट नामांकन को लेकर वीसी से मिला

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

8 फरवरी 2020, सोमवार

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति सुरेंद्र प्रताप सिंह से मिलकर जीडी कॉलेज स्थित विवेकानंद मूर्ति का जीर्णोद्धार, बेगूसराय जिले के सभी डिग्री कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई, मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए सभी विषयों में 30% सीट वृद्धि व स्पॉट नामांकन हेतु अपनी मांगों को रखा।
कुलपति ने विद्यार्थी परिषद की मांगों पर स्नातक एवं स्नातकोत्तर में बचे हुए सीट पर कॉलेज को नामांकन लेने का अधिकार दिया व यह भी कहा कि जिन जिन महाविद्यालयों में पीजी की पढ़ाई शुरू करवानी है वहां के प्राचार्य, विश्वविद्यालय के नाम से एक मांग पत्र दें तथा सीट वृद्धि के लिए उन्होंने राजभवन को पत्र भी लिखा।
प्रतिनिधिमंडल में एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि कुलपति महोदय से यह आग्रह किया गया है कि नामांकन से वंचित हजारों छात्र-छात्राओं के लिए हमारी सिस्टम जिम्मेदार है। क्योंकि यदि छात्र छात्रा उच्चतर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो उन्हें अवसर उपलब्ध कराना सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी है।
विभाग संगठन मंत्री हेमंत मिश्रा व प्रदेश सह मंत्री पूजा कश्यप ने कहा कि स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की संख्या का एक चौथाई भी सीट स्नातकोत्तर में नहीं है। ऐसी स्थिति में सरकार के द्वारा सबों के लिए उच्च शिक्षा की बात बेमानी है।


जिला संयोजक उत्सव पराशर व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज कुमार ने कहा कि आज भी विश्वविद्यालय के बड़े-बड़े कॉलेज शैक्षणिक संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं, साथ ही छात्र छात्राओं को ना तो अच्छी शिक्षा मिल रही है और ना ही वह सुविधाएं जिनके नाम पर उनसे बड़ी रकम वसूली जा रही है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम वत्स व नगर सोशल मीडिया प्रभारी वीरू कुमार ने कहा कि विवेकानंद जी को विश्व के बड़े-बड़े देशों में सम्मान पूर्वक स्थापित किया जाता है। वही विश्वविद्यालय प्रशासन और कॉलेज प्रशासन की निंद्रा के कारण बरसों से कॉलेज परिसर में उनकी मूर्ति के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है।
यदि शीघ्र मूर्ति परिसर का जीर्णोद्धार ना हुआ तो विद्यार्थी परिषद अपने आदर्श पुरुष के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed