Sat. Jul 19th, 2025

जिला स्तरीय कार्य संस्कृति की बैठक, लंबित पत्रों का निष्पादन शीघ्र करने का आदेश

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

08 फरवरी 2020, सोमवार

जिला स्तरीय कार्य संस्कृति की बैठक सोमवार को जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में जिला स्तरीय कार्यालयों से संबंधित महत्वपूर्ण पत्र, न्यायालय से संबंधित मामलों, विभिन्न विभागों से जुड़े परिवारों के त्वरित निष्पादन संबंधित मामलों की समीक्षा के उद्देश्य से आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि यद्यपि कार्यालयों में आने वाले सभी पत्र महत्वपूर्ण है। लेकिन पत्रों की महत्ता के अनुरूप उसे चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाना आवश्यक है। इसके लिए जरूरी है कि साप्ताहिक आधार पर सभी कार्यालय प्रधान अपने अपने स्तर पर कार्यालय में पत्र एवं उसके निष्पादन की समीक्षा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्थापना उप समाहर्ता को प्रतिमाह प्रधान सहायकों की बैठक आयोजित करने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय में कार्य निष्पादन की बेहतर संस्कृति बनी रहे इसके लिए नियमित स्तर पर समीक्षा आवश्यक है।


उन्होंने आवश्यकता अनुसार सुओ-मोटो के आधार पर स्मरण पत्र भेजने का भी निर्देश दिया।
बैठक के दौरान सभी कार्यालय प्रधान को कार्यालय के प्रभावी अनुश्रवण कर कार्य संस्कृति में सुधार लाने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने विभिन्न 84 कार्यालयों में वर्तमान में 962 लंबित महत्वपूर्ण पत्रों के निष्पादन की समीक्षा करते हुए उसे अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व सूचित किया गया कि माह दिसंबर 2020 तक कुल 673 पत्र कार्रवाई हेतु लंबित थी, लेकिन विगत लगभग एक माह में इन सभी विभागों में कुल 7107 पत्र प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल 7780 पत्रों में से 6618 पत्रों का निष्पादन किया जा चुका है।

बैठक के दौरान उन्होंने विशेष तौर पर शिक्षा विभाग के कार्यालयों, जिला पंचायती राज कार्यालय, जिला राजस्व शाखा, जिला स्थापना शाखा, जिला आपदा शाखा, जिला सामान्य शाखा को महत्वपूर्ण पत्रों के निष्पादन का निर्देश दिया। पंचायती राज शाखा, आपदा शाखा, आईसीडीएस कार्यालय को पत्रों के ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया।

इसी क्रम में उन्होंने बखरी कब्रिस्तान संबंधित मामले, चाइल्ड लाइन, एनसीपीसीआर एवं चाइल्ड लाइन संबंधित वन स्टॉप सेंटर, मानव तस्करी, खेल भवन साला, कला संस्कृति भवन, स्टेडियम निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता आदि से संबंध पत्रों के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े पत्रों के त्वरित गति से निष्पादित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान माननीय न्यायालय, मानवाधिकार एवं लोकायुक्त से संबंधित लंबित पत्रों को भी अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता मोहम्मद ब्लागऊलुद्दीन, उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, ओएसडी सच्चिदानंद सुमन, स्थापना उप समाहर्ता संदीप कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू वर्मा सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed