खगड़िया ::–
05 फरवरी 2021, शुक्रवार
@ बच्चों के बीच स्कूली बैग का वितरण
समाजवादी नेता एवं पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती समारोह का आयोजन शुक्रवार को रामबहादुर आजाद चौक अवस्थित योगीराज डा. रामनाथ अघोरी पार्क में किया गया।
राम बहादुर आजाद सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित समारोह में अतिथियों ने पूर्व विधायक के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उन्हें याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
मौके पर उपस्थित नगर परिषद की सभापति सीता कुमारी ने कहा कि पूर्व विधायक रामबहादुर आजाद का जीवन हमें सदा से प्रेरणा प्रदान करता है और सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
नप के उपसभापति सुनील कुमार पटेल ने कहा कि आज़ाद ने सदा समाजवाद का झंडा बुलंद किया एवं गरीबों के लिए कार्य किया। वार्ड पार्षद रणवीर, विक्रांत कुमार, सकलदीप यादव ने कहा कि आजाद जी सादा जीवन, उच्च विचार को मानते थे एवं उन्होंने हमेशा से बुराईयों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखा।
इस मौके पर आज़ाद जी के पुत्र अंजय कुमार देव, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार देव, मनोज कुमार देव, आशुतोष कुमार पोद्दार, श्रवण पोद्दार आदि ने अपने-अपने विचारों को रखते हुए कहा कि उनका जीवन शून्य से शुरू हुआ और संघर्षों को पार करते हुए शिखर तक पहुंचा। उन्होंने हमेशा से अपने समाजहित, राष्ट्रहित के लिए काम किया।
मौके पर राम बहादुर आजाद ट्रस्ट द्वारा दर्जनों बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण भी किया गया। आयोजन में दीपक, मनीष, रवि, विवेक, उधव, धर्मवीर, परशुराम आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन वार्ड पार्षद रणवीर कुमार द्वारा किया गया।