Sat. Jul 19th, 2025

केंद्रीय बजट को संतुलित और आम जनों के हितों में बताया :- युवा जदयू

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–
01 फरवरी 2021, सोमवार
युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर केंद्रीय बजट को स्वागत योग्य बताया है। उन्होंने कहा कि  कोरोना महामारी और राजस्व संग्रहण में दिक्कत के बावजूद केंद्र सरकार ने संतुलित बजट पेश किया है। आम बजट के संबंध में गौरव सिंह राणा ने कहा कि 2021-22 के लिए 34.8 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है। जो वर्ष 2020-21 के अनुमानित बजट खर्च 30.42 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। उन्होंने कहा कि वित्त आयोग की अनुशंसा के आलोक में 41% राशि राज्य सरकारों को दी जाएगी। स्वास्थ्य क्षेत्र में 2 लाख 23 हजार करोड रुपए की व्यवस्था की गई है जो गत वर्ष से 137% अधिक है। साथ ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वर्ल्ड हेल्थ की स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना के अंतर्गत एक करोड़ अतिरिक्त परिवारों को एलपीजी सिलेंडर देने का निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है। साथ ही गैस पाइपलाइन से 100 नए शहरों को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ मेगा टैक्सटाइल पार्क अगले 3 साल में शुरू करने की योजना है। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा। विकास वित्तीय संस्थान की स्थापना की जाएगी और उसके लिए अलग से कानून लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सौर एवं नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है. वायु प्रदूषण रोकने के लिए राशि दी जाएगी यह देश की पर्यावरण की रक्षा की दिशा में अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का बिहार सरकार ने पहले ही निर्णय लिया था. केंद्र सरकार ने भी इस काम को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. यानी सीएम नीतीश ने जिस काम को शुरू किया उसे केंद्र सरकार ने अपना लिया है। आधारभूत संरचना के विकास के लिए पूंजीगत व्यय के रूप में 5लाख 50 हजार करोड रुपए खर्च करने का लक्ष्य जो पिछले साल की तुलना में अधिक है. साथ ही इस बजट की अहम बात यह भी है कि अब 75 साल से ऊपर वाले पेंशनर को आयकर रिटर्न जमा करने से मुक्त किया गया है ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed