बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
01 फरवरी 2021, सोमवार
बेगूसराय में इंटरमीडिएट परीक्षा आज सोमवार से प्रारंभ हो रही है। जिला प्रशासन के द्वारा परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा हॉल के अंदर परीक्षार्थियों को कदाचार मुक्त परीक्षा लेने को लेकर जिले के अंदर कुल 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इसबार लगभग 43 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देगें।
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाए गए हैं। इस बार कोविड -19 के मद्देनजर एक बेंच पर मात्र 2 बच्चों को बैठने की अनुमति दी गई है। बिहार सरकार ने इस बार अत्यधिक ठंड के मद्देनजर परीक्षार्थी को जूता मोजा पहन कर परीक्षा देने की अनुमति दे दिया है। कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित कराने का निर्देश जिले के प्रभारी डीएम सह एडीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया है।
इंटरमीडिएट की परीक्षा जिलेभर में 36 केंद्रों पर होगा। जो इस प्रकार है..
1. जीडी कॉलेज बेगूसराय, 2. एसबीएसएस कॉलेज बेगूसराय,
3.एसके महिला कॉलेज बेगूसराय,
4. बीपी प्लस टू स्कूल,
5. एमआरजेडी इंटर कॉलेज विष्णुपुर,
6. ओमर बालिका स्कूल विष्णुपुर,
7. जेके हाई स्कूल,
8. यू एम एस बथौली स्कूल,
9. सीएबीएस कॉलेज खम्हार,
10. ज्ञान भारती उच्च विद्यालय बेगूसराय,
11. केएल हाई स्कूल मटिहानी,
12. मिडिल स्कूल सुशील नगर,
13. सीताराम राय उच्च विद्यालय राजौड़ा,
14. बीएसएस प्लस टू हाई स्कूल हरपुर,
15. उत्क्रमित मध्य विद्यालय असुरारी,
16. एमजी बीहट बरौनी, 17. आरसीएस कॉलेज बीहट बरौनी,
18. यू एम एस भर्रा बेगूसराय,
19. वैदेही वल्लव बालिका प्लस टू स्कूल बीहट,
20. बीएन कन्या कॉलेज बरौनी,
21. आरकेसी उच्च विद्यालय फुलवड़िया,
22. एसभीआर उच्च विद्यालय तेघड़ा,
23. ओमर हाई स्कूल तेघड़ा,
24. जेके प्लस टू स्कूल बरौनी,
25. आरसीएस कॉलेज मंझौल,
26. जयमंगला हाई स्कूल मंझौल,
27. गर्ल्स हाई स्कूल मंझौल, 28. एमएस कॉलेज मंझौल,
29. जीडीआर हाई स्कूल बड़ी बलिया,
30. पीडी एस के कॉलेज सदानंदपुर,
31. एसएएस हाई स्कूल बलिया,
32. राजकीयकृत उच्च विद्यालय सदानंदपुर,
33. एस एल यू उच्च विद्यालय शकरपुरा,
34. उत्क्रमित मिडिल स्कूल बखरी,
35. एमबीडी कॉलेज रामपुर बखरी है।