बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
28 जनवरी 2021, गुरुवार
जिला संयुक्त औषधालय बेगूसराय में गुरुवार को स्वर्णप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहम्मद इदरीश आलम ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ प्रेमलता आयुष चिकित्सा पदाधिकारी जिला संयुक्त औषधालय बेगूसराय ने अपने सहकर्मियों के साथ लगभग 150 बच्चों को स्वर्णप्राश की खुराक पिलाई।
डॉ प्रेमलता ने बताई कि इसके सेवन से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। बच्चों के स्वास्थ्य पर ही भारत का भविष्य निर्भर है। अतः स्वस्थ भारत के निर्माण हेतु यह अति आवश्यक है।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में बच्चे और उसके अभिभावक उपस्थित थे।