बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
27 जनवरी 2020, बुधवार
बेगूसराय में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, आए दिन गोलीबारी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है। बेखौफ अपराधी भरे बाजार में खुलेआम गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। बुधवार की देर शाम नौरंगा पुल के पास पॉपुलर हार्डवेयर के मालिक एवं स्टाफ को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी नौरंगा पुल स्थित हार्डवेयर दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिससे आसपास अफरा-तफरी की माहौल बन गई। जिसमें दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए।
घायल व्यक्ति की पहचान नवल किशोर के पुत्र कमल किशोर और हरि कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि कमल किशोर अपने हार्डवेयर की दुकान पर थे, उसी दरमियान दो मोटरसाइकिल से आया चार अपराधियों ने ताबड़तोड़ दुकान पर गोली चलाना शुरु कर दिया। जिससे कमल किशोर एवं उनके स्टाफ हरि कुमार को गोलियां लगी। गोली लगने से दोनों वहीं पर बेहोश होकर गिर गया। गोली जैसे ही चली उस जगह शहर के नौरंगापुल के पास काफी देर तक भगदड़ मच गया। अपराधी हथियार लहराते हुए दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी मौके से चलते बने।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। बताते चलें कि जिस प्रकार से अपराधियों ने शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में इस तरह की घटना को अंजाम दिया है, इससे एक बार फिर पुलिस पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। फिलहाल नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है।
वहीं इस घटना के बाद उस जगह दहशत का माहौल बना हुआ है। सभी दुकानदारों ने अपना दुकान बंद कर रखा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों के द्वारा पॉपुलर हार्डवेयर मालिक और उसके स्टाफ को किस लिए गोली मारी गई है। इस मामले की जांच चल रही है।