Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय :: 01 दिन के लिए थाना प्रभारी बनायी गयी अंजलि

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

27 जनवरी 2021, बुधवार

बेगूसराय। 72 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नेशनल पदक विजेता ताइक्वांडो खिलाड़ी अंजलि कुमारी को 01 दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। अंजलि पुत्री बिमल सोनी एवं मनोज कुमार स्वर्णकार सह प्रशिक्षक, निवासी बलिया स्थित छोटी बलिया अपर टोला को बलिया थाना मे प्रशिक्षु आईपीएस अवधेश सरोज के द्वारा अंजलि को एक दिन का बलिया थाना का थानाध्यक्ष ( एसएचओ ) बनाया गया ।
अंजलि के ताइक्वांडो खेल के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हेतु महज तेरह साल की इस उम्र में यह सम्मान प्राप्त की है।

अंजलि ने महज पाँच वर्षों की आयु मे अपने पिता सह प्रशिक्षक मनोज कुमार स्वर्णकार के अंदर प्रशिक्षण शुरु की थी। इस खिलाड़ी ने अभी तक जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगता में छ: बार चैम्पियन, पाँच बार राज्य स्तरीय प्रतियोगता में भी चैम्पियन रह चुकी है। नेशनल प्रतियोगिता मे 35 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप तेलंगाना 2019 मे स्वर्ण पदक, 65 वीं राष्ट्रीय स्कूल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप राजस्थान 2019 मे कांस्य पदक, जी-वन अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग चैम्पियनशिप हैदराबाद मे स्वर्ण पदक, 63 वीं एवं 64 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप तेलंगाना एवं मणिपुर में 2017 तथा 2018 मे भागीदारी हुई थी। साल 2019 मे माननीय मुख्य मंत्री श्री नितिश कुमार के द्वारा 29 अगस्त को आयोजित खेल सम्मान समारोह मे सम्मानित की गई थी।

इनकी इस उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार, बरौनी ताइक्वांडो क्लब अध्यक्ष संजय सिंह, खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, मिडिया प्रभारी बागिश आन्नद, जिला कोच मणिकांत, सीनियर प्रशिक्षक अनिल कुमार तांती, मो. फुरकान, जय शंकर चौधरी, श्याम कुमार राज, रुपेश कुमार, शिव कुमार, नीरज कुमार, जिशान चौधरी आदि ने हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed