Sat. Jul 19th, 2025

टी 20 क्रिकेट मैच में डॉ पीएन सिंह क्रिकेट एकेडमी ने किया कप पर कब्जा 

समाचार संपादक – चन्द्र प्रकाश राज ,

टी 20 क्रिकेट मैच में डॉ पीएन सिंह क्रिकेट एकेडमी ने किया कप पर कब्जा 

सारण :  26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर डॉ पी एन सिंह कॉलेज के ग्राउंड में ड्यूज बॉल का टी 20 क्रिकेट मैच खेला गया ,जिसमे उत्तर प्रदेश बलिया बनाम डॉ पी एन सिंह क्रिकेट एकाडमी के बीच खेला गया । जिसमे डॉ पी एन सिंह एकाडमी ने 5 विकेट से उत्तर प्रदेश बलिया को हरा कर कप पर कब्जा जमाया। बिजेता एवं उप विजेता का कप बिहार भाजपा के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान के हाथों दिया गया,

पारितोषिक बितरण समारोह में बोलते हुए बिहार प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी ने कहा कि खेल से शरीर के साथ बुद्धि का भी बिकाश होता है,खेल ही एक माध्यम है जो समाज को जोड़ता है अलग अलग समाज के लोग एक साथ भाई बन कर टीम के लिये खेलते है। हम लोग सरकार से खेलनीति के लिये सरकार से मांग किय है ताकि खेल को बढ़ावा मिल सके,सरकार ने हमारी मांगो को गम्भीरता से लिया है। उत्तर प्रदेश बलिया ने 15 ओवर में 8 विकेट पर 88 रन बनाया, जबाब में डॉ पी एन सिंह एकेडमी ने 5 विकेट खोकर 12 ओवर 3 बॉल पर 5 विकेट से मैच जीत लिया। डॉ पी एन सिंह एकेडमी के तरफ से राहुल ने 5 विकेट,विवेक ने 3 विकेट लिया। रौशन ने शानदार 44 रन बनाए। मैन ऑफ मैच राहुल को दिया गया, क्रिकेट मैच चंद्र किशोर राय, विवेक सिंह आदि द्वारा आयोजन किया गया।

Related Post

You Missed