बेगूसराय ::–
विजय कुमार सिंह ::–
24 जनवरी 2021, रविवार
बेगूसराय। महागठबंधन के घटक दलों, सीपीआई, राजद, सीपीएम, माले, कांग्रेस की विशेष बैठक सीपीएम नेता सुरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के बाद दिन के 11:00 बजे से किसान समन्वय समिति के आह्वान पर ट्रैक्टर जुलूस मार्च तथा मोटरसाइकिल जुलूस मार्च में समर्थन करते हुए सभी महागठबंधन के घटक दल अपने इकाइयों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान करेगा तथा इसकी तैयारी को लेकर 25 जनवरी को जिले भर में नुक्कड़ सभा प्रचार प्रसार किया जाएगा।
जानकारी देते हुए सीपीआई के जिला मंत्री सह पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय, सीपीएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह,राजद के राज्य महासचिव अशोक कुमार यादव, माले के दीपक सिन्हा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी दिया कि 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के बाद दिन के 11:00 बजे से किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन की बड़ी ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल रैली का आयोजन तिरंगा झण्डा लेकर इस देश के संविधान को बचाने के लिए किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसानों के समर्थन में संविधान बचाओ रैली कपस्या चौक से ट्रफिक चौक, कैंटीन चौक, नवाब चौक, काली स्थान चौक, हेमरा चौक, डुमरी होते हुए हर हर महादेव चौक तक निकाली जाएगी। प्रत्येक ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल पर तिरंगा झंडा होगा और सारे साथी संविधान को बचाने का संकल्प लेने संबंधी नारेबाजी करेंगे।
बैठक के मौके पर एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा कि किसानों के आंदोलन के समर्थन में हमारा संगठन महागठबंधन के इस फैसले का स्वागत करते हुए 26 और 30 जनवरी को आयोजित इनके कार्यक्रम में पूरी तरह से हमारा संगठन उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा रहेगा।
बैठक के मौके पर सीपीआई राज्य परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी, सीपीएम के सुरेश यादव, दिनेश प्रसाद सिंह, राजद के जाहिद अफसर, मोहम्मद सलाउद्दीन थे।