Sat. Jul 19th, 2025

25 से 30 जनवरी तक “पीपीएफ योजना”, “सीनियर सिटीजन योजना”  एवं “सुकन्या समृद्धि योजना” के लिए ” विशेष ड्राइव” चलाया जाएगा

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–
24 जनवरी 2021, रविवार
 बेगूसराय के काउंटर पर कार्यरत कर्मचारियों एवं बेगूसराय प्रमंडल  (बेगूसराय एवं खगड़िया जिले) के सभी डाकघर के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए उन्हें इस अवधि में डाकघर के काउंटर पर पहुंचे। इन तीनों योजनाओं के तहत खाता खुलवाने वालों के लिए अलग से विशेष व्यवस्था करने अथवा इन्हें विशेष सुविधा/सहायता प्रदान करने का भी आदेश दिया गया है, ताकि एक भी जनता डाकघर से निराश होकर वापस नहीं लौट पाएं।
विदित है कि डाक विभाग का सामान्य आयु वर्ग के आम जनता के लिए सबसे लोकप्रिय योजना “पीपीएफ” अर्थात  “लोक भविष्य निधि” खाता है। इसकी विशेषता है कि एक वित्तीय वर्ष में रूपए: 500/- (पांच सौ) से लेकर अधिकतम रूपए : 1,50,000 (एक लाख पचास हजार) तक जमा कराया जा सकता है। इस योजना में जमा कराए गए राशि पर आयकर में छूट का भी प्रावधान है। इस खाते की परिपक्वता अवधि 15 (पन्द्रह) वर्ष है। परन्तु पांच साल के बाद इसमें जमा राशि से ऋण की सुविधा उपलब्ध है।। यह खाता प्रधान डाकघर सहित अन्य डाकघरों में भी खोले जा सकते हैं।
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) अर्थात वरीय नागरिक बचत योजना भी 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग व्यक्तियों के लिए सबसे लोकप्रिय योजना है। इस योजना में अन्य योजना से अधिक ब्याज दिया जाता है।इस खाते की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष की होती है।इस योजना में अधिकतम रुपए :15,00,000 (पन्द्रह लाख ) तक जमा कराया जा सकता है।
“बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ ” के भारत सरकार के स्लोगन के कारण  ‘0’ से ’10’ वर्ष तक के बालिका के भविष्य के लिए “सुकन्या समृद्धि योजना”  सबसे ज्यादा उपयोगी एवं आकर्षक योजना है। यह खाता एक माता पिता के केवल दो बालिका संतान के लिए ही खोला जा सकता है। यह खाता मात्र दो सौ पचास रूपये से खोला जा सकता है। सभी योजना से ज्यादा इस योजना में ब्याज दिया जाता है। एक वित्तीय वर्ष में कम से कम एक हजार रुपये या अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। इस खाते में जमा कराए गए राशि पर माता-पिता के लिए आयकर में छूट का भी प्रावधान है। बालिका की उम्र अठारह साल होने पर उसके भविष्य को संवारने के लिए इससे रकम के निकासी का प्रावधान है।
इस प्रकार से 25 से 30 जनवरी तक चलाए गए  ” विशेष ड्राइव” में  “पीपीएफ योजना”, “सीनियर सिटीजन योजना”,  एवं “सुकन्या समृद्धि योजना”  केवल आम जनता के लिए सबसे लोकप्रिय एवं लाभकारी भारत सरकार की योजना है।
“पीपीएफ” अर्थात “लोक भविष्य निधि” से सामान्य उम्र वर्ग के लोगों को ज्यादा लाभ है।
 वहीं “एससीएसएस” अर्थात “वरीय नागरिक बचत योजना” से व्यस्क नागरिकों को ज्यादा लाभ है।
उसी प्रकार से “सुकन्या समृद्धि योजना” से बालिका संतान वाले माता-पिता को सबसे ज्यादा लाभ है। यह योजना उनके बालिका को जीवन संवारने में काफी निर्णायक भूमिका निभाती है।आम जनता से अपील है कि वे अपने निकटतम डाकघर से सम्पर्क कर खाता खुलवायें जिससे एक भी दस वर्ष से नीचे की बच्ची सुकन्या समृद्धि योजना खाता से बंचित नहीं रहे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed