Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय :: “पराक्रम दिवस” पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को श्रद्धासुमन किया अर्पित 

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–
23 जनवरी 2021, शनिवार
बरौनी रिफाइनरी ( बेगूसराय) नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की  जयंती के अवसर पर बेगूसराय के राजमार्ग-31 पर स्थित सुभाष पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया।
सुभाष चन्द्र बोस, जिन्हें प्यार से नेताजी के नाम जाना जाता है, भारत की आजादी के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक हैं। सुभाष चन्द्र बोस ने स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता जैसे महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू सहित, 200 वर्षों के ब्रिटिश शासन से देश को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके द्वारा दिया गया “जय हिन्द” का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है । नेताजी एक महान बुद्धिजीवी थे जिन्‍होंने हमेशा समाज के वंचित वर्गों की भलाई और हितों के बारे में सोचा ।
गौरतलब है कि नेताजी के अदम्य भावना और राष्ट्र के लिए उनके निःस्वार्थ सेवा के सम्मान में और उनको याद रखने के लिए, भारत सरकार ने उनके 125वीं जयंती वर्ष को 23 जनवरी 2021 से आरंभ करने का निर्णय लिया है और इस वर्ष से उनके जन्मदिन को “पराक्रम दिवस” के रूप में मनाने का फैसला किया है। इससे देश के लोगों, विशेषकर युवाओं को विपत्ति का सामना करने के लिए नेताजी के जीवन से प्रेरणा मिलेगी और उनमें देशभक्ति और साहस कि भावना समाहित होगी।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक, अवकाश कुमार, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, सुश्री शुक्ला मिस्त्री, एसडीएम, संजीव कुमार चौधरी, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), टी के बीसई एवं जिला प्रशासन बेगूसराय के वरिष्ठ पदाधिकारीगण और बेगूसराय के गणमान्य नागरिकों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। बरौनी रिफ़ाइनरी की ओर से नवीन कुमार,  मुख्य प्रबन्धक (सिविल अनुरक्षण), श्रीमती अंकिता श्रीवास्तव, प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार), लाल बाबू, प्रबंधक (सिविल अनुरक्षण) एवं  शरद कुमार, वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed