Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय :: एआईएसएफ ने मनाया नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

बेगूसराय ::–

आजादी आन्दोलन के बहुत बड़े योद्धा थे नेताजी सुभाषचंद्र बोस – अमीन हमजा

विजय कुमार सिंह ::–

 23 जनवरी 2021, शनिवार

ऑल इंडिया स्टूडेंट फैडरेशन द्वारा शहर के एसबीएसएस कॉलेज में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई।

नेता जी सुभाष चंद्र बोस प्रतिष्ठित आईसीएस परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त करके उन्होंने केवल इसलिए त्यागपत्र दिया था क्योंकि उनको इंग्लैंड की महारानी के सामने शीश झुकाना गंवारा नहीं था। वे बेहद ही साहसी व्यक्ति थे, उनके साहस की कल्पना इस बात से लगा सकते हैं कि भारत की स्वतंत्रता के लिए वो अंग्रेज़ों को चकमा देके अफ़ग़ानिस्तान और मध्य एशिया के ख़तरनाक रास्तों से होते हुए जर्मनी आए, हिटलर से मुलाक़ात की, आज़ाद हिंद फौज की स्थापना की। पनडुब्बी द्वारा जापान पहुँचे, आज़ाद हिंद सरकार की स्थापना की और अपनी सेना के साथ उत्तर पूर्व भारत में मणिपुर तक आ पहुँचे।

उन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए तुम मुझे खून दो-मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे महत्वपूर्ण नारा देकर देश के लोगों में आंदोलन के प्रति जगाने का काम किये।
उपर्युक्त बातें एसबीएसएस कालेज में एआईएसएफ द्वारा मनाए जा रहे नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के मौके एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा एवं बेगूसराय जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रुप से कहा।

उन्हों ने कहा कि वर्तमान में तानाशाह, हिटलरशाह सरकार के खिलाफ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के विचारों पर चलकर देश में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में एआईएसएफ यहां से लेकर दिल्ली तक कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार है।किसानों के आंदोलन के समर्थन में हमारे संगठन का एक जत्था भी दिल्ली भेजा गया।

एआईएसएफ के नगर मंत्री विवेक कुमार, एसबीएसएस कॉलेज के छात्र संघ उपाध्यक्ष विपुल कुमार, कोषाध्यक्ष बिपीन कुमार, छात्रसंघ प्रतिनिधि बसंत कुमार ने कहा कि वर्तमान किसान, मजदूर छात्र-नौजवान विरोधी सरकार से निपटने के लिए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के विचारों पर चलकर लड़ने की जरूरत है।

मौके पर साकेत कुमार,आजाद कुमार, प्रिंस कुमार, विक्की कुमार,विजया, बिहारी, धीरज, संजय, मोहम्मद फैयाज, जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed