Sat. Jul 19th, 2025

युवा संघर्ष संगठन की एक दिवसीय बैठक जी. डी. कॉलेज मे संपन्न  

बेगूसराय ::–

अभिजीत कुमार झा ::–

22 जनवरी 2021, शुक्रवार

युवा संघर्ष की टीम ने आज जी डी कॉलेज प्रांगण में अपने साथियों की बैठक बुलाई। जिसमे आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले तिरंगा यात्रा की रूपरेखा सहित यात्रा टीम का गठन भी किया गया। जिसमें यात्रा संयोजक के रूप में रणधीर गुप्ता, सह संयोजक के रूप में आदित्य कुमार व सुमित कुमार, यात्रा प्रभारी नवनीत राज मटरू, कोषाध्यक्ष के रूप में अजय कुमार, प्रचार प्रसार व मीडिया प्रमुख के रूप में आर्यन सिन्हा तथा प्रचार प्रसार सह प्रमुख के रूप में सोनू कुमार को मनोनीत किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवा संघर्ष के अजय कुमार ने कहा कि युवा संघर्ष बेगूसराय के तमाम बुद्धिजीवी युवा वर्गों का वह संगठन है। जो हमारे ऐतिहासिक इतिहासों का पूर्णरूपेण सम्मान करता है साथ ही हमे अपने संस्कृति से प्रेम करने को व उनकी और लौटने को प्रेरित भी करता है।

बैठक में मौजूद युवा संघर्ष के रणधीर गुप्ता व नवनीत कुमार मटरू ने कहा कि तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम हर वर्ष के प्रकार ही इस वर्ष भी डीजे व तिरंगे के साथ भव्यतापूर्वक आयोजित होगा। जिसकी शुरुआत बेगूसराय के बहुप्रतिष्ठित जीडी कॉलेज से होगी एवं विभिन्न मार्गों से होते हुए यह जीडी कॉलेज में ही सभा रूप में समाप्त होगा।

यात्रा में जिले के वरिष्ठ समाजसेवी हिस्सा लेंगे व यह यात्रा एक बार पुनः ऐतिहासिक होगा। जिले के गरिमा को बढाने का कार्य करेगी।

युवा संघर्ष के सोनू सरकार व पुरुषोत्तम कुमार ने बताया की युवा संघर्ष आगे भी ऐसे ढेरो कार्यक्रम आयोजित करेगा साथ ही हमारे सामाजिक सौहार्द व प्रेम को सदृढ़ व एकजुट करेगा।
बैठक में मौजूद युवा संघर्ष के अतुल गर्ग व आर्यन सिन्हा ने कहा कि यह यात्रा हर वर्ष आयोजित होती है व अब जिले के युवा इस यात्रा में अत्यंत उत्साह के साथ सम्मिलित होते हैं, हर वर्ष की भांति इस बार भी भारी संख्या में युवा इस यात्रा में शामिल होंगे व पुनः यह देशप्रेम की यात्रा ऐतिहासिक होगी।
मौके पर राहुल गुप्ता, आदित्य कुमार, आजाद कुमार, सुमित कुमार, केशव कुमार, गोलू कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुंअर, कौशिक, शंभु, रोहित, नवनीत, नीरज, आकाश सहित दर्जनों साथी मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed