Sat. Jul 19th, 2025

खबरें बेगूसराय की… बेगूसराय, बरौनी, बलिया, भगवानपुर, मंसूरचक, चेरियाबरियारपुर, मंझौल…

बेगूसराय ::–

20 जनवरी 2021, बुधवार

अन्न प्रशन कार्यक्रम में बच्चें के आहार के बारे में दी गयी जानकारी

विष्णुपुर में आईसीडीएस द्वारा बच्चें को कराया गया अन्नप्रशन

बच्चे के माता-पिता को दी गयी जानकारी

मां के दूध को बताया गया सर्वोत्तम

बेगूसराय। आईसीडीएस के बाल विकास परियोजना के तहत हर माह की 19 तारीख को छह माह के बच्चें के लिए अन्नप्राशन योजना आयोजित की जाती है। जिसके तहत मंगलवार को विष्णुपुर स्थित प्रतीक सिन्हा की पौत्री का अन्नप्राशन किया गया।

जिसमें डीपीओ सहित सीडीपीओ, सेविका, सहायिका ने छह माह की बच्ची को खीर खिलाकर उसका अन्नप्राशन कराया।
मौके पर सेविका द्वारा बच्ची के माता प्रेरणा सिन्हा एवं पिता चंदन सिन्हा को बच्ची को दिए जाने वाली आहार के प्रति पूरी जानकारी दी गई।
मौके पर आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रचना सिन्हा ने कहा कि जब बच्चे 6 माह के हो जाते हैं तो उनमें कुपोषण होने का खतरा बढ़ जाता है। इसीलिए जरूरी है कि छह माह के बाद बच्चों को मां के दूध के साथ साथ ऊपरी आहार दिया जाए। ताकि बच्चे को कुपोषण से बचाया जा सके।
सेविका ने बताया कि बच्चे कब और कौन सा अनाज खिलाना है। साथ ही किस अनाज में कितना प्रोटीन, विटामिंस और मिनरल्स प्राप्त होंगे। जिससे बच्चे का संतुलित विकास हो सकेगा। वहीं डीपीओ ने बताया कि मां का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार बताते हुए इसे अन्नप्राशन के बाद जारी रखने को कहां।
मौके पर डीपीओ के अलावे डीपीए अश्वनी कौशिक, सदर सीडीपीओ पूजा रानी, साहेबपुरकमाल सीडीपीओ आर्या राज, महिला पर्यवेक्षिका सदर वीणा कुमारी, साहेबपुरकमाल पर्यवेक्षिका आरती सिन्हा, सदर की सेविका मुन्नी देवी, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा सहित काफी संख्या में अन्य लोग भी उपस्थित थे।

 

अलाव ताप रहे लोगों पर लाठीचार्ज से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

बेगूसराय में ठंड में अलाव तापना ग्रामीणों को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब सिंघौल थाने की पुलिस ने सभी ग्रामीणों को जमकर पिटाई कर दिया। इस पिटाई से नाराज ग्रामीणों ने भी पुलिस पर हमला बोल दिया। जिससे सभी पुलिसकर्मी उस जगह से जान बचाकर भागे।

मामला सिंघौल ओपी क्षेत्र के रतौली गांव की है। खबरों के अनुसार रतौली गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार की रात काफी ठंड होने के कारण सभी लोग एकत्रित होकर अलाव को जलाकर ताप रहे थे। भीड़ देखकर सिंघौल थाने की पुलिस ने उस जगह पहुंचा। किसी बात को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद शुरू हो गया। इससे नाराज पुलिस वालों ने ग्रामीणों पर जमकर लाठियां चटकाने लगी। इससे नाराज ग्रामीणों ने भी पुलिस वालों पर हमला बोल दिया।

ग्रामीणों के हमले में कई पुलिसकर्मी के चोटिल होने की खबर है। लोगों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस के जवानों को भाग कर किसी तरह जान बचानी पड़ी।
दूसरी तरफ पुलिस के लाठीचार्ज में ग्रामीण भी घायल बताए जा रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि रात में अलाव ताप रहे लोगों को पुलिस अचानक पिटाई करने लगी। इसमें कई ग्रामीण घायल हो गए। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। स्थानीय मुखिया पति मंटून कुंवर ने बताया कि ग्रामीणों के हमले में पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस वालों को भागकर जान बचानी पड़ी। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि दो पक्ष आपस में लड़ाई कर रहे थे। इस दौरान पुलिस कार्यवाई में कुछ लोगों को चोट लग गई। इससे माहौल खराब हो गया। ओपीअध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के साथ हल्की झड़प हुई है।

 

पंपसेट में लगे विद्युत मोटर को चोरों ने किया गायब

वीरपुर (बेगूसराय) वीरपुर थाना क्षेत्र के बरैपुरा गांव के बसहा स्थान से पंपसेट में लगे विद्युत मोटर की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।

इस संबंध में बरैपुरा निवासी भोला पासवान ने बताया कि सिंचाई हेतु बरैपुरा बसहा स्थान में विद्युत मोटर गत वर्ष लगाया था। 18 जनवरी की रात में पंपसेट में लगे विद्युत मोटर को चोरों ने चोरी कर लिया। साथ ही यह भी बताया है कि पिछले वर्ष भी पाइप की चोरी चोरों ने कर ली थी।

पीड़ित ने बताया कि इस मामले में थाना को लिखित जानकारी दे दी गयी है। वहीं थानाध्यक्ष से पूछने पर बताया इस मामले से संबंधित अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दी गयी है।

 

शहीदों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेगे 23 जनवरी को सीपीएम

23 को बछवाड़ा प्रखंड परिसर में होगी जनसभा

मंसूरचक (बेगूसराय) 13 से 23 जनवरी तक चलने वाली शहीद पखवाड़ा के अंतिम दिन शहीद काँo भासो कुंवर के शहादत दिवस 23 जनवरी के दिन जनसभा को सफल बनाने के लिए सीपीएम की एक टोली अंचल मंत्री उमेश सिंह, पूर्व जिला पार्षद रामोद कुंवर के नेतृत्व में मंसूरचक के विभिन्न पंचायत, वार्डो में जाकर जागरूकता अभियान चलाया।

इस अभियान के दौरान लोगों से 23 जनवरी के दिन बछवाड़ा प्रखंड परिसर में आयोजित जनसभा में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। सरायनूरनगर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार बेलगाम बढते जा रहा है। जिसके कारण इंसानो का जीना दुर्लभ हो चुका है। समय रहते भ्रष्टाचारियों पर लगाम नहीं लगाई गयी तो बछवाड़ा की जनता उसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा भ्रष्टाचारियों का बोलबाला प्रखंड, अंचल से लेकर, जिला केन्द्र मे ब्याप्त हैं। सही काम करवाने के लिए भी लोगों को बेवजह कार्यालय का चक्कर लगाना परता है। श्री कुंवर ने कहा जनसमस्याओं में कोई भी राजनीतिक दांव पेंच नहीं रखना चाहिए। जनता विकास के मुद्दों पर सबो को एकजुट होकर उनकी समस्याओं को दूर करना चाहिए लेकिन यह बात नहीं हो पा रहा हैं। जो अत्यंत ही दुखद बातें हैं।
श्री कुंवर ने कहा दशरथपुर, आगापुर, नयाटोल, गोविन्दपुर, चमथा, दादुपुर, भगवानपुर सहित अन्य इलाकों में भूमिहीन लोग दर दर की ठोकरे खा रहे हैं लेकिन उनका पिछले बीस वर्षों से जनप्रतिनिधि से लेकर आलाधिकारी सुनने को तैयार नहीं हुए। नतीजतन आज भी भूमिहीनों ने भूमी के आभाव में किसी तरह सड़क के किनारे अपने परिवार को लेकर गुजर बसर कर रहे हैं। वही जनता द्वारा चुने गए मंत्री एसी हवा, फ्लाईट का आनंद उठा रहे हैं। जो अब चलने वाला नहीं हैं। जनता जाग उठी हैं,आन्दोलन के लिए हुंकार भर रही हैं। उन्होंने कहा कोई एक ब्यक्ति या नेता महान नहीं होता हैं। जनता का जनसमूह ही सर्वोपरि होती हैं। जनता को ठगने वालों को एक न एक दिन उनके आदालत में हिसाब पूछा ही जाएगा।
श्री कुंवर ने कहा भीषमचक बलान नदी में, भवानीपुर, गोरापुर, आगापुर, रूदौली बालान नदी धाट पर पुल का निर्माण, एसके नासीर उद्दीन बीड़ी कंपनी द्वारा बीड़ी मजदूरों को सालों भर रेगूलर काम दिए जाने, किसानों के सभी तरह के बैंक ऋण को माफ कर प्रत्येक किसान को बिना ब्याज खेती करने के लिए पांच-पांच लाख रुपये का ॠण मुहैया करने, भूमिहीनों को कम से कम बीस डीसमील जमीन का पर्चा कैंप लगाकर दिए जाने, बेरोजगार नवजवानों को दस हजार रुपये प्रति महीना दिए जाने, छात्र-छात्रा के स्वास्थ्य का जांच मुफ्त करवा कर दबा देने, बछवाड़ा, मंसूरचक, भगवानपुर प्रखंड में एक-एक मेडीकल, डिग्री, टीचर ट्रेनिंग कालेज की स्थापना करने की मांग राज्य व केन्द्र सरकार से किया हैं।

उन्होंने कहा कि इसी जनआंदोलन को तेज गति देने केे लिए 23जनवरी के दिन एकत्रित होकर संकल्प लेते हैं।
मौके पर कासीम उद्दीन, अजय पासवान, बैधनाथ महतों, रामबिलास पासवान अन्य उपस्थित थें।

 

मुखिया के द्वारा गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का किया वितरण

मंसूरचक (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित मुखिया निरंजन ईश्वर के आवास में बुधवार को बहरामपुर पंचायत के मुखिया निरंजन ईश्वर के द्वारा गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
इस सादे समारोह में मुखिया ने पंचायत के विभिन्न गांवों के सैंकड़ो गरीबों को कंबल मुहैया कराया। इस संबंध में मुखिया श्री ईश्वर ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि विगत कई सालों से लगातार पंचायत के वैसे असहाय व निर्धन परिवार के बीच कंबल का वितरण करते हैं। जिनके पास इस कंपकपाती ठंड में भी तन ढकने के लिए सही से कपड़े नहीं रहते हैं। उन्होंने कहा कि हम हमेशा पूरी सादगी ढंग से कंबल वितरण का कार्यक्रम करते हैं लेकिन यह कंबल जरूरतमंदों तक पहुंचे इसके लिए पूर्व से ही तैयारी करते हैं और क्षेत्र में घूम घूम कर वैसे लोगों की सूची बनाते हैं जो पूरी तरह लाचार व वेवश हों।
मुखिया ने कहा कि ऐसा कर हमें काफी आत्म संतुष्टि मिलती है क्योंकि साधन संपन्न लोग तो अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं लेकिन गरीब तबके के लिए एक अदद कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
मौके पर सरपंच परवेज, पूर्व सरपंच शिवचंद महतो, सोनेलाल चौधरी, पैक्स अध्यक्ष शंकर ईश्वर, सहित अन्य उपस्थित थे।

 

 

सिमरिया में नवनिर्मित पूल का नाम “दिनकर सेतु” करने की मांग

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने पत्र लिखकर सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री से लगाई गुहार।

बरौनी (बेगूसराय) बेगूसराय जिले के सिमरिया ग्राम निवासी स्वर्गीय राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने माननीय सड़क परिवहन राज्य मार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर जिले में चर्चित कुंभ स्थल सिमरिया गंगा में नवनिर्मित पुल का नाम राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर करने की मांग की है।

अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि हिंदी के प्रसिद्ध कवियों में से एक सिमरिया ग्राम निवासी राष्ट्रकवि कहलाने वाले रामधारी सिंह दिनकर जो स्वतंत्रता पूर्व एक विद्रोही कवि के रूप में स्थापित हुए और स्वतंत्रता के बाद राष्ट्र कवि के रूप में विख्यात हुए। एक और जिनकी कविताओं में ओज, विद्रोह, आक्रोश और क्रांति की पुकार है। वहीं दूसरी ओर कोमल, शृंगारिक भावनाओं का अभिव्यक्ति है।
(दिनकर) जीने हिंदी साहित्य में ना सिर्फ वीर रस के काव्य को एक नई ऊंचाई दी, बल्कि अपनी रचनाओं के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना का भी सृजन किया। राष्ट्र कवि रामधारी सिंह( दिनकर) जी का जन्म बेगूसराय जिले के सिमरिया ग्राम में हुआ था। सिमरिया में सड़क- सह- रेल पुल, राजेंद्र पुल के समानांतर एक नए पूल का निर्माण आपके मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। जिसका शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी ने2016 मे आपके संग किया था।
अतः आपसे सादर निवेदन है की जनमानस की भावनाओं को देखते हुए तथा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, जीके सम्मान में बिहार के बेगूसराय जिले में सिमरिया मे सड़क- सह- रेल पुल, राजेंद्र पुल के समानांतर बन रहे नए पुल का नामकरण रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर’ दिनकर सेतु’ करने का कृपा प्रदान की जाए।
जो बिहार वासियों के लिए गौरव की बात होगी। एवं यही दिनकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।

 

अखंड रामधुनी यज्ञ को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय बना

बलिया (बेगूसराय) ::– प्रखंड क्षेत्र के मंसेरपुर गांव अवस्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में बुधवार से प्रारंभ 24 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है।
हरे रामा, हरे रामा, रामा रामा हरे हरे, हरे कृष्णा, हरे कृष्णा….. के भक्तिमय मंत्रों से पूरा वातावरण गुंजायमान है। महंत पंकज शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रों व श्लोकों के उच्चारण के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया।
वही ग्रामीणों ने बताया कि अयोध्या में 500 वर्षों के बाद बन रहे प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के खुशी में गांव में 24 घंटे का अखंड रामधुन का आयोजन किया गया है।
हरिहर नाथ महतो ने बताया कि हम लोग भाग्यशाली हैं कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण को देखने का मौका मिल रहा है। 24 घंटे का अखंड रामधुन यज्ञ के दौरान श्रद्धालु भक्तों द्वारा यज्ञ मंडप के परिक्रमा के साथ रामधुन मंत्रों का जाप किया जा रहा है। इस अखंड रामधुन यज्ञ का समापन गुरुवार को हवन पूजन के साथ संपन्न होगा।
इस यज्ञ को सफल बनाने में बाल कृष्ण कुमार, आनंद कुमार, हरिहर नाथ महतो, राहुल, प्रमोद, मनोज, भरत, जगत, जय नारायण, राम जीवन महतो समेत युवा टोली की सक्रिय भागीदारी है।

 

तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी, दो अनशनकारीयो की तबीयत बिगड़े, डॉक्टर कर रहे जांच

भगवानपुर ( बेगूसराय ) कोविड 19 के दौरान सरकार द्वारा चलाए गए कोरोनटाइन सेंटर को संचालित करने वाले संचालको के बकाए राशि को भुगतान को लेकर कोरोनटाइन सेंटर संचालक आज तीसरे दिन भी प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य द्वार पर अनशन पर डटे रहे।
आमरण अनशन पर बैठे दो संचालकों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पीएचसी के डाक्टर स्वास्थ्य की जांच कर इलाज भी जारी रखे हुए है। जिसमे रामानंद प्रभाकर का स्वास्थ्य ज्यादा खराब बताया जा रहा है, उनका रक्तचाप धीरे-धीरे घट रहा है तथा वे डायबिटीज के भी रोगी हैं।
वहीं उदयकांत ठाकुर का रक्तचाप उच्चतम 180 हो गया है बावजूद वे दोनो अनशनकारी से ठीक हैं। अनशन राजकमल राकेश के नेतृत्व में हो रहा है । अनशनकारी उदयकांत ठाकुर ने बताया कि रिश्वत नही देने के कारण हमलोगो के राशि के साथ छेड़छाड़ कर कम कर दिए गए हैं तथा भुगतान भी नही किया गया। जिससे हमलोगो के सामने भूखो मरने की नौबत आ गई है। राशि मे घपले की जांच होनी चाहिए। जब सभी कोरोनटाइन सेंटर पर एक जैसा आपूर्ति किया गया, तो एक समान भुगतान क्यों नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग जल्द नहीं मानी गई तो 25 जनवरी से अनशन पर मेरे साथ पत्नी और बच्चे भी शामिल होंगे। दिनभर अनशनकारीयो का हौसलाअफजाई करने समाजिक और राजनैतिक कार्यकर्ता अनशन स्थल पर आते जाते रहते हैं।

 

अनशनकारियों से मिलने पहुँचे पूर्व विधायक

भगवानपुर (बेगूसराय) कोरोनटाइन सेंटर के आपूर्तिकर्ता राजकमल राकेश के नेतृत्व में उदयकांत ठाकुर, रामानंद प्रभाकर, रामप्रमोद महतों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी आमरण अनशन पर डटे रहे। इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक अवधेश राय ने अनशनकारियों से मिलने पहुंचे।
इस आमरण पर बैठे लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक अवधेश राय ने केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बड़ा ही घिनौना तस्वीर सरकार का उजागर हो रहा है। अभी यहाँ हो रहा है, आगे और जगह भी धीरे धीरे होगा।

उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि इस भीषण ठंड में तो इनलोगों का जान बचा लीजिए। जिसने सैकड़ों लोगों को कोरोना काल में जान बचाने का काम किया है।
उक्त मौके पर भाकपा नेता अशोक राय, पूर्व मुखिया गंगा यादव, निर्वाण यादव आदि मौजूद थे।

 

समाजसेवी अमितेश ने किया जरूरतमंद लोगो के बीच कम्बल वितरण

भगवानपुर ( बेगूसराय ) प्रखण्ड क्षेत्र के महेशपुर पंचायत के मलहीपुर गांव निवासी अमितेश कुमार ने अपने पंचायत के 225 जरूरतमंद लोगो के बीच घर-घर जाकर कर कम्बल का वितरण किया।
उक्त अवसर पर उपस्थित लोगो ने कहा कि ठंड से ठिठुरते गरीब लोगो के बीच कम्बल वितरण कर अमितेश कुमार ने पुण्य का काम किया है। गरीब की आशीर्वाद मिलेगा।
मौके पर अमितेश के पिता अवकाशप्राप्त शिक्षक शुभ राय, पंचायत के सरपंच पति रामबाबू यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

विधायक कुन्दन कुमार ने भाजपा जिला प्रवक्ता को चादर से किया सम्मानित


वीरपुर (बेगूसराय) बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक कुन्दन कुमार ने वीरपुर प्रखंड के पर्रा गाँव पहुँच कर भाजपा के जिला प्रवक्ता छोटे लाल सिंह उर्फ कारू सिंह को चादर प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता ने विधायक को विभिन्न जन समस्याओ से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कुन्दन भारती को विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किये।
मौके पर पर्रा पंचायत के मुखिया लाल बहादुर शर्मा, सुमित सन्नी, पूर्व मुखिया लाल बाबू दास, धर्मेंद्र कुमार सिंह, अमरेश सिंह, संजय कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, शशि भूषण सिंह, भवेश कुमार समेत कई ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

प्लुरल्स पार्टी की नेता डाँ0 मधु श्वेता ने नीतीश सरकार के कार्य का किया ज़ोरदार विरोध 

मंझौल (बेगूसराय) प्लुरल्स पार्टी की विधायक उम्मीदवार के तौर पर, चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से खड़ी होने वाली उम्मीदवार, डॉ0 मधु स्वेता ने सुशासन बाबू के ऊपर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि आज देश में किसानों की क्या स्थिति है? मंझौल में अनुमंडललीय अस्पताल बनाने की आज भी बाट जोह रही है।गिरिराज सिंह का संसदीय क्षेत्र है और वे अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनबाने की आवश्यकता है उसके लिए चंदा करने में लगे हुए हैं। लेकिन भगवान जो गरीबों के दिल में वसे हुए हैं क्षेत्र की उस गरीब आम जनता के लिये कब तक अस्पताल बनवाने का काम करेंगें। आज कुशान एवं कुरान सरकार की सहयोगीयों ने स्थिति न सिर्फ मंझौल आनुमंडल क्षेत्र में, संपूर्ण बेगूसराय क्षेत्र में स्थिति, बल्कि संपूर्ण बिहार में ऐसी अराजकता, हत्याएं, बलात्कार की घटनाएं देखने को रोज मिलती है।बेरोजगारी की समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है। सरकार कब होश में आएगी ?

देश के अन्न दाता किसान तो रोड पर आ गए। लगता है हमारी पार्टी को भी सरकार को होश में लाने के लिए रोड पर आनी पड़ेगी। पता नहीं यह कुशासन बाबू की सरकार क्या सोचती है? भ्रष्टचारियों को सरकार के सहयोगी के रुप में साथ करते हैं और जनता को ठगने का काम आज भी कर रहे हैं। मैं इस सरकार का पुरजोर भर्तश्ना एवं विरोध करती हूँ। जो देश के अन्नदाता किसान का नहीं हो सका वह सरकार किसी की भी नहीं हो सकती। यह निकम्मी सरकार है। नीतीश सरकार सबको ढ़गने का कार्य किया है। अगर अभी भी सरकार होश में नहीं आई तो, आमजन के साथ-साथ हमारी प्लुरल्स पार्टी के जितने भी कार्यकर्ता हैं, वह रोड पर आकर इस सरकार का पुरजोर विरोध करेंने पर मजबूर होंगें।

नूरपुर की टीम ने जिंदपुर को पांच विकेट से पराजित किया

वीरपुर (बेगूसराय) बैद्यनाथ प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय वीरपुर के मैदान में खेले जा रहे जिला स्तरीय शौरभ आनंद स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन के मैच में नूरपुर की टीम ने जिंदपुर की टीम को पांच विकेट से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंदपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 213 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में खेलने उतरी नूरपुर की टीम 18 वें ओवर में 5 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर ली। नूरपुर टीम के जैक ने 23 गेंद में 47 रन की बेहतरीन पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।

मैच मे अंपायरिंग सत्यम एवं गौरव राणा कर रहे थे। मैच का आंखों देखा हाल नैयर अली व मनोज कुमार सुना रहे थे। सैकड़ों की संख्या में दर्शक मैच का आनंद उठा रहे थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed