Sat. Jul 19th, 2025

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि आयोजित

समाचार संपादक – चन्द्र प्रकाश राज ,

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि आयोजित

छपरा : भारतीय जनता पार्टी रिविलगंज सदर के द्वारा भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीर पुरुष मुगलों से आजीवन लड़ने वाले तथा अकबर के कभी भी पराधीनता नही स्वीकार  करने वाले महान योद्धा महाराणा प्रताप की 424 वीं पुण्यतिथि मंडल महामंत्री विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में डॉक्टर आरएन सिंह इवनिंग महाविद्यालय में मनाई गई । पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया अपने संबोधन में डॉ सेन गुप्ता ने कहा कि महाराणा प्रताप राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक है। उन्होंने अरावली के जंगलों में घास की रोटी खाकर लड़ते रहे और अकबर की पराधीनता कभी स्वीकार नहीं किए उनका जीवन प्रेरणादायक है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि अकबर के राज्य सत्ता प्रलोभन को ठुकरा कर भारत माँ के लिये जीवन भर संघर्ष करते रहे, पुण्यतिथि पर बोलते हुए डॉ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी थे विशाल मुगल साम्राज्य की जड़ खुद दिया तथा मुगल साम्राज्य का पतन शुरू हो गया अंबिका आईटीआई के डायरेक्टर जयराम सिंह ने कहा कि 450 वर्षों के बाद भी महाराणा प्रताप जन-जन में आदरणीय हैं। उनका त्याग एवं बलिदान अनुकरणीय है ।इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ,किसान मोर्चा के प्रदेश के क्षेत्रीय प्रभारी मदन सिंह, पिछड़ा मोर्चा के के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश फैशन , जिला भाजपा के प्रवक्ता श्रीनिवास सिंह,  प्रदेश किसान मोर्चा के पूर्व प्रवक्ता अनिल कुमार सिंह ,शत्रुघ्न चौधरी, ,बिनय श्रीवास्तव, हाकिम सिंह,आदित्य सिंह ,छपरा भाजपा नगर महामंत्री अजय सह,नगर उपाध्यक्ष अनूप यादवसहित दर्जनों आदि उपस्थित हुए।

Related Post

You Missed