समाचार संपादक – चन्द्र प्रकाश राज
डीजीपी साहेब…अपराधी को पकड़िए आंकड़े नहीं:मुरारी बाबा
बिहार में इन दिनों हत्या,लूट,डैकती, चोरी छिनतई समेत अन्य अपराध काफी चरम पर हैं। उसे रोकने में न्यायिक से लेकर प्रशासनिक स्तर तक विफलता नजर आ रही है। प्रतिदिन लूट और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं परंतु पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। बिहार सरकार भी अपराध पर अंकुश लगाने की बजाय 16 वर्ष पहले की पति पत्नी की सरकार की अपराध को याद कर रही है। वहीं दूसरी तरफ बिहार के सबसे वरीय राज्य पुलिस कप्तान डीजीपी से जब अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में पूछी जाती है? तो वह आंकड़े लेकर सामने आ जाते हैं और बताते हैं कि 2019 की तुलना में अभी काफी कम हत्या हुई है, तो साहब को बता दिया जाए कि अभी जनवरी माह भी नहीं बीता हैम ऐसे में 1 वर्ष की हत्या आए आप एक माह में चाहते हैं, तो आप इस पद पर बने रहने लायक नहीं है।सरकार को चाहिए कि रूपेश सिंह हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दे, साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों को भी निलंबित करें।