Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय :: कोरोना वैक्सीन का केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ

बेगूसराय ::–

विजय कुमार सिंह ::–

16 जनवरी 2021, शनिवार

बेगूसराय में कोरोना के उन्मूलन के लिए शनिवार को वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सदर अस्पताल में फीता काटकर वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया।
जिले में एक निजी नर्सिंग होम सहित कुल 8 जगहों पर कोरोना के टीके की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक केंद्र पर शनिवार से सौ-सौ व्यक्तियों को टीके लगाए जाएंगे। सर्वप्रथम बेगूसराय सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी पीयूष कुमार को टिका लगाया गया। इस मौके केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज आत्मनिर्भर भारत का दिन है क्योंकि भारत द्वारा निर्मित वैक्सीन के जरिए ही देशभर में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक चुनौती के रूप में मौजूद रहा है लेकिन चिकित्सकों के अथक प्रयास से ही आज इस महामारी के अंत का शुभारंभ हो सका है। बेगूसराय जिले में कोविड-19 के संक्रमण को सीमित रखने में स्थानीय चिकित्सकों एवं जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की उन्होंने सराहना करते हुए लोगों से अपील किया है कि टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते रहे।
इस मौके पर सिविल सर्जन कृष्ण मोहन वर्मा, सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी हरेराम कुमार, बेगूसराय सदर विधायक कुंदन सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed